गोयल प्रोटीन्स फैक्ट्री पर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
पीड़ित श्रमिक को न्याय दिलाने के लिए काफी संख्या में उमड़े समर्थक
श्रमिक को फैक्ट्री मालिक से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर काफी संख्या में लोग लामबंद हो गए।
मंडाना। कसार में स्थित सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई गोयल प्रोटीन्स लिमिटेड के बाहर बुधवार को श्रमिक दीपक कुमार मीणा को न्याय दिलवाने को लेकर सैंकड़ों समर्थकों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। सांकेतिक धरना चार मुख्य मांगों पर अमल के लिए 5 दिन के आश्वासन पर समाप्त हुआ। श्रमिक को न्याय दिलवाने के लिए फैक्ट्री का घेराव व प्रदर्शन के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा को यहां पहुंचना था, लेकिन निजी कार्यो के कारण डॉ. मीणा का कार्यक्रम मंगलवार को निरस्त हो गया था। इसके बावजूद बुधवार को काफी संख्या में लोगों ने फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। एक साल पहले गोयल प्रोटीन्स फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान ग्राम पंचायत काल्याखेड़ी के डोबड़ा गांव निवासी श्रमिक दीपक मीणा के दोनों पैर मशीन में आ गए थे। अस्पताल में उपचार के दौरान एक पैर काटना पड़ा था। वहीं दूसरा पैर भी नाजुक हालत में है। हादसे के बाद से दीपक के परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर चल रही है और परिवार के पालन पोषण की बड़ी समस्या हो रही है। ऐसे में श्रमिक को फैक्ट्री मालिक से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर काफी संख्या में लोग लामबंद हो गए। पीड़ित श्रमिक को न्याय दिलवाने को लेकर हाड़ौती क्षेत्र के दूर दराज के गांवों से समर्थक फैक्ट्री गेट पर पहुंचे और करीब 3 घंटे से अधिक समय तक धरना देकर प्रदर्शन किया।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे
फैक्ट्री पर प्रदर्शन की सूचना मिलने पर लाडपुरा तहसीलदार आमोद माथुर, नायब तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा, डीएसपी गजेन्द्र सिंह, थाना अधिकारी श्यामाराम विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद प्रशासन द्वारा फैक्ट्री प्रबंधक को वार्ता के लिए बुलाया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले प्रमुख लोगों ने श्रमिक दीपक के लिए 25 लाख मुआवजा राशि, 10 हजार प्रति माह राशि का भुगतान, विकलांग इलेक्ट्रिक स्कूटी और फैक्ट्री द्वारा इलाज जारी रखने की मांगों का आवेदन पत्र दिया। इस पर विचार करने के लिए प्रबंधक ने पांच दिन का समय लिया। प्रबंधक के आश्वासन के बाद धरना व प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष बीपी मीणा, उपप्रधान अशोक मीणा, समाजसेवी बालकिशन मीणा, महावीर डोबड़ा सहित अन्य ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर काल्याखेड़ी सरपंच बजरंगी बाई मीणा, पूर्व सरपंच शिव कुमार पांचाल मौजूद रहे।
श्रमिक के संबंध में प्राप्त आवेदन पत्र को प्लांट मैनेजमेंट को भेज दिया है। मैनेजमेंट 5 दिन बाद जवाब देगा।
- नंदकिशोर सेन, प्लांट मैनेजर, गोयल प्रोटीन्स कसार

Comment List