संप्रेषण गृह से फरार युवक बाइक सहित गिरफ्तार
आरोपी स्मैक पीने का आदी
नयापुरा पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए नयागांव संप्रेक्षण गृह से फरार हुए युवक को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है । पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ।
कोटा । नयापुरा पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए नयागांव संप्रेक्षण गृह से फरार हुए युवक को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है । पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है । पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोटा शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों की रोकथाम के लिए एक टीम बनाई गई थी । टीम का नेतृत्व कर रहे गुमानपुरा थाना अधिकारी लखन लाल मीणा रविवार देर रात को सेवन वंडर के पास नाकाबंदी कर रहे थे । तभी सामने से एक बाइक पर सवार आता युवक दिखाई दिया , जिसे रोकने का इशारा किया, तो बाइक चालक बाइक को घुमा कर भागने लगा जिससे टीम ने पीछा कर दबोच लिया । पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राहुल रॉबर्ट निवासी कुन्हाड़ी का होना बताया । आरोपी के पास बाइक के कोई कागजात नहीं मिलने पर बाइक को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया । पूछताछ में आरोपी ने बाइक 16 अप्रैल को गुमानपुरा थाना क्षेत्र से चुराना कबूल किया । पुलिस पूछताछ में सामने आया आरोपी नयागांव संप्रेषण गृह से फरार हो गया था।

Comment List