अमरूद महोत्सव एवं कृषि तकनीकी मेला का उदघाटन : कार्यक्रम में बोले बिरला- राज्य सरकार कर रही है कृषि उत्पादन बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास

देश विदेश में इस फल और इससे बने उत्पादों की मांग

अमरूद महोत्सव एवं कृषि तकनीकी मेला का उदघाटन : कार्यक्रम में बोले बिरला- राज्य सरकार कर रही है कृषि उत्पादन बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास

ओम बिरला और मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा ने दशहरा मैदान में अमरूद महोत्सव के उद्घाटन किया। राज्य सरकार की ओर से जिले में अमरूद का प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा, जिससे देश विदेश में इस फल और इससे बने उत्पादों की मांग बढ़ेगी।

सवाई माधोपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य के कृषि, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को दशहरा मैदान में अमरूद महोत्सव के उद्घाटन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते बिरला ने कहा कि सवाई माधोपुर का अमरूद आने वाले दिनों में क्षेत्र के किसानों की जिंदगी में बेहतरी लाएगा। राज्य सरकार की ओर से जिले में अमरूद का प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा, जिससे देश विदेश में इस फल और इससे बने उत्पादों की मांग बढ़ेगी। देश में पहली बार आयोजित अमरूद महोत्सव इस दिशा में प्रयासों का पहला कदम है। इसके सुखद परिणाम जल्द ही दिखने लगेंगे। राज्य सरकार कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इन्ही प्रयासों की कड़ी में सवाई माधोपुर में भारत में पहली बार अमरूद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश.प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से किसानोंए कृषि उत्पाद व्यापारियों और कृषि यंत्र एवं तकनीक से जुड़े विशेषज्ञों को साझा मंच उपलब्ध कराया गया है, जिससे वे अपने अनुभवों को साझा कर उन्नत कृषि को अपना सकें।

उन्होंने कहा कि अमरूद सस्ता लेकिन स्वास्थ्य.वर्धक है, महोत्सव से इसकी जानकारी बढ़ेगी। अमरूद महोत्सव जैसे आयोजन के जरिए लोगों को इस फ ल के स्वास्थ्य से जुड़े लाभों के बारे में जानकारी मिलेगी। इससे बनने वाले अचार, जूस, पल्प, मिठाई भी इस मेले में प्रदर्शित किए गए है। उन्होंने कहा कि जब किसी कृषि उत्पाद का संवर्धन होता है, तभी किसान की वास्तविक आय बढ़ती है। इस प्रकार यह आयोजन क्षेत्र के अमरूद उत्पादक किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

 जल्द लगेगा अमरूद का प्रोसेसिंग प्लांट: किरोड़ी लाल
 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही सवाई माधोपुर की धरती पर 150 करोड़ रुपए की लागत से अमरूद का प्रोसेसिंग प्लान्ट स्थापित करेगी। राजस्थान में कुल 14 हजार हैक्टेयर अमरूद के बगीचों में से 11 हजार हैक्टेयर अकेले इस जिले में हैं। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर का अमरूद यहीं पर खपने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार की है। मीणा ने कहा कि राजस्थान के अमरूद के किसानों की इस फ ल से आमदनी सालाना करीब 600.700 करोड़ रुपए है। हमारा लक्ष्य अमरूद से आमदनी को 1500.1600 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष करना है। सवाई माधोपुर में किसानों को अपना  फल बेचने के लिए अब दिल्ली, बड़ौदा नहीं जाना पड़ेए इसलिए प्रोसेसिंग यूनिट की सख्त आवश्यकता है। प्रोसेसिंग प्लान्ट लगने से आस.पास के जिलों के साथ ही पड़ोसी प्रदेशों के अमरूद के किसानों को भी लाभ होगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

शंकराचार्य विवाद पर रामानुजाचार्य की तीखी प्रतिक्रिया, बोलें-माघ मेला क्षेत्र पवित्र स्थल, राजनीति का अखाड़ा नहीं शंकराचार्य विवाद पर रामानुजाचार्य की तीखी प्रतिक्रिया, बोलें-माघ मेला क्षेत्र पवित्र स्थल, राजनीति का अखाड़ा नहीं
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में...
बैंकों में पाँच दिवसीय सप्ताह की माँग पर संग्राम : लगातार चौथे दिन ठप रही बैंकिंग व्यवस्था, राजस्थान में करोड़ों का कारोबार प्रभावित
जयपुर में कल पंचायती राज सशक्तिकरण सम्मेलन, मनरेगा संग्राम से जुड़ेगा चुनावी अभियान
अमेरिका में हिंसा पर जर्मन चांसलर ने व्यक्त की चिंता, जानें पूरा मामला
‘दलदल’ में रीटा फरेरा के किरदार को निभाने के लिए भूमि पेडनेकर ने गहराई से की तैयारी, कहा- सीरीज में किरदार को समझने में लगे चार-पांच महीने 
सीबीएसई के स्कूलों में हेल्थ एंड करियर काउंसलर नियुक्त करने का फैसला : गहलोत बोले- मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चा ही सशक्त राजस्थान की पहचान
गणतंत्र दिवस परेड समारोह में सीट को लेकर बवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गंभीर आरोप, बोलें-विपक्ष को जानबूझकर किया गया अपमानित