एसीबी की कार्रवाई: बिजली विभाग के सहायक अभियंता को 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
अभियंता एंव लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के सहायक अभियंता एंव लाइनमैन को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सवाईमाधोपुर। एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के सहायक अभियंता एंव लाइनमैन को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पवन शर्मा ने जयपुर एसीबी को शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि उसके आवास के रैम्प पर बिजली का पोल लगा हुआ है। इसे शिफ्ट करने की एवज में बिजली विभाग के सहायक अभियंता व लाइनमैन द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत मिलने पर एसीबी के निर्देश पर सवाई माधोपुर एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया और कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता महेश सैनी व लाइनमैन आशाराम मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अधिकारियों के मुताबिक लाइनमैन आशाराम ने अपने सरकारी आवास पर परिवादी से 40 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। इस पर एसीबी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Comment List