Sikar: अमराराम की नामांकन सभा में BJP पर बरसे डोटासरा, बोले- नहीं चलेगा 400 पार का प्रचार, 100-125 पार करलो तो गनीमत मानना

बीजेपी किसानों को आतंकवादी कह रही है: डोटासरा

Sikar: अमराराम की नामांकन सभा में BJP पर बरसे डोटासरा, बोले- नहीं चलेगा 400 पार का प्रचार, 100-125 पार करलो तो गनीमत मानना

डोटासरा ने कहा कि मोदी जी अबकी बार 400 पार का प्रचार नहीं चलेगा। 100-125 सीट पार करलो तो गनीमत मानना।

सीकर। INDIA गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम ने मंगलवार को सीकर लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा। इस मौके पर कांग्रेस और सीपीआई की ओर से अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, बृंदा करात और बलवान पूनियां जैसे कई बड़े नेता मौजूद रहे।

किसानों को आतंकवादी कह रही और फौज में 4 साल की अस्थाई नौकरी दे रही बीजेपी
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमारा खून खौल उठता है कि ये लोग 10 साल से हमारे खिलाफ जुल्म कर रहे हैं। झूठ बोल रहे हैं। लोगों को जेलों में डाल रहे हैं। किसानों पर गोलियां चला रहे हैं। किसानों को आतंकवादी कह रहे हैं। हमारे नौजवानों को बरगला रहे है। युवाओं को फौज की अस्थाई नौकरी देने का काम कर रहे हैँ। इन्हें शर्म नहीं आ रही है।

100-125 सीट पार करलो तो गनीमत मानना
डोटासरा ने कहा कि मोदी जी अबकी बार 400 पार का प्रचार नहीं चलेगा। 100-125 सीट पार करलो तो गनीमत मानना। माताएं, बहनें और देश का गरीब उठ खड़ा हुआ है। आप 10 साल से क्या तमाशे कर रहे हो। अपना एक भी काम गिना दो। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में सीपीआई हमारे साथ थी। हमने मनरेगा का कानून बनाया, जिससे लोगों को रोजी-रोटी मिलती है। हमने आरटीई पास किया जिससे गरीब के बच्चे स्कूल में फ्री में पढ़ पा रहे हैं।

मोदी जी की गारंटी का क्या हुआ
डोटासरा ने आगे कहा कि मोदी जी आपने मंहगाई कम करने की बात की थी। आज पेट्रोल-डीजल के क्या भाव है। आपने कहा था कि हरियाणा और राजस्थान के दाम में 12 रुपये का फर्क है। मोदी ने गारंटी दी थी कि दिसंबर में बीजेपी की सरकार बनते ही 12 रुपये कम कर दूंगा लेकिन 1 रुपये 37 पैसे से लेकर 5 रुपये 40 पैसे कम किए हैं। मोदी जी की गारंटी का क्या हुआ। 

राजस्थान के सीएम तीन कामों के लिए प्रसिद्ध है
डोटासरा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीएम तीन कामों के लिए प्रसिद्ध है। पहला- भाषण ठोंको चाहे झूठ ही बोलो, दूसरा- भ्रमण करो और तीसरा- लोगों को भ्रमित करो।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके