वसुंधरा दिल्ली में नड्डा आबू में, पूर्व सीएम वसुंधरा शाह से मिलने पहुंचीं

सियासी सरगर्मियां बढ़ी; इखढ अध्यक्ष बोले-राजनीति में फैमिली को शामिल मत करो

वसुंधरा दिल्ली में नड्डा आबू में, पूर्व सीएम वसुंधरा शाह से मिलने पहुंचीं

प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां बढने के साथ ही अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों शुरू कर दी है। भाजपा लगातार राजस्थान में अलग-अलग कैंप आयोजित कर कार्यकतार्ओं को मैसेज देने को लेकर भाजपा में भी सरगर्मियां तेज हो गई है।

माउंट आबू।  प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां बढने के साथ ही अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों शुरू कर दी है। भाजपा लगातार राजस्थान में अलग-अलग कैंप आयोजित कर कार्यकतार्ओं को मैसेज देने को लेकर भाजपा में भी सरगर्मियां तेज हो गई है। इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नडडा माउंट आबू में तीन दिन का ट्रेनिंग कैंप आयोजित कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ जीत का मंत्र दे रहे हैं। मंगलवार को कैंप के अंतिम दिन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, राजनीति में घर वालों को शामिल मत करो। मुझको बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता हैं, ना कि उनके घर वाले हैं। वहीं, वसुंधरा राजे के दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करने की खबरों से राजनीति गर्मा गई है। इससे पहले सुबह जेपी नड्डा उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए माउंट आबू पहुंचे। उन्होंने यहां नेताओं और कार्यकतार्ओं को संबोधित किया। कैंप में नेताओं से कहा गया है कि मोदी सरकार की जनकल्याण की योजनाओं, उपलब्धियों, राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने की जानकारी 52000 बूथ के लाखों कार्यकर्ताओ तक पहुंचाई जाए। दूसरी ओर पूर्व उट वसुंधरा राजे ने तीनों दिन बीजेपी के ट्रेनिंग कैंप से दूरी बनाए रखी। सूत्रों के मुताबिक राजे दिल्ली पहुंच गईं। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से करीब 45 मिनट मुलाकात की। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से जोड़कर इसे दिखा जा रहा है। 9 जुलाई को अमित शाह के जयपुर दौरे के वक्त शाह ने सभी नेताओं से एक साथ मुलाकात की थी। अलग से मुलाकात को लेकर भी सियासी चचार्एं शुरू हो गई हैं।

कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं होता

नड्डा ने कहा कि राजनीति में अपने घरवालों को इन्वॉल्व मत करो। कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं होता है। पार्टी का भला होगा,तो ही आप सबका भला होगा। राजनीति में सबकी बारी आती है। मैं का भाव नहीं रखकर हम का भाव रखें। नड्डा ने सियासी मैसेज देते हुए कहा कोई ये कहे कि मुझे पार्टी में 20 साल हो गए मेरा क्या हुआ, तो वह ऐसी सोच लाने से पहले सोचे कि आपका 20 साल में पार्टी के लिए कितना योगदान रहा है। नड्डा ने कहा राजस्थान में 2023 और केन्द्र में 2024 हमारा है। उन्होंने बूथ, शक्ति केन्द्र और मंडल को मजबूत करने के लिए सभी नेताओं से टाइमबाउंड और स्ट्रक्चर्ड दौरे (प्रवास) करने को कहा। राजस्थान बीजेपी के सभी नेताओं ने पिछले कुछ दिनों से लगातार ढट नरेन्द्र मोदी के भाषण, घोषणाओं, जनहित के फैसलों, कार्यक्रमों को ट्वीट करने, पीएम के ट्वीट को रिट्वीट करने और अपने सोशल मीडिया पेज पर मोदी और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को शेयर करना भी शुरू कर दिया है। 

लगातार कर रहे हैं दौरा

Read More स्टेट हाइवे 29 पर हाई मास्ट लाइटें बंद, संकेत बोर्ड भी टूटे

जेपी नड्डा का पिछले 4 महीने में यह राजस्थान का चौथा दौरा है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी तीन दिन पहले 9 जुलाई 2022 को जयपुर आए। प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर कोर टीम से मुलाकात की। विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर फीडबैक लिया।

Read More चोरी के आरोप से आहत युवक ने खाया जहर, 4 पेज का छोड़ा सुसाइड नोट लिखा : मेरा जनाजा उस लड़की के घर के आगे से निकले

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिका महान, खुद को शांतिदूत बनाएंगे ट्रंप अमेरिका महान, खुद को शांतिदूत बनाएंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति बन गए हैं।
जीत के साथ आगाज करने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, कप्तान ने की रिंकू के धमाकेदार प्रदर्शन की भविष्यवाणी
ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली गैंग के मुख्य सरगना समेत 13 लोग गिरफ्तार, करोड़ों रुपए के सट्टे का हिसाब बरामद
ऑस्ट्रेलियन ओपन: जोकोविच सेमीफाइनल में, ज्वेरेव व बडोसा भी पहुंचे अंतिम 4 में पहुंचे
आज का भविष्यफल 
दरिंदे संजय रॉय को मृत्युदंड के लिए हाईकोर्ट में अपील दायर
रेलवे के चीफ ओएस के आत्महत्या मामले में कर्मचारियों का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग