हिरासत में व्यापारी की मौत मामला : चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, दूसरे दिन भी चला वार्ताओं का दौर
बेटे का आरोप, पिता को धमकाया
परिजनों ने ज्वेलर की मौत को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए और उसे परेशान करने के आरोप लगाए।
उदयपुर। चोरी का माल खरीदने के मामले में पूछताछ के लिए ऋषभदेव थाने की हिरासत में लाए गए सर्राफा व्यवसायी की मौत के मामले में एसपी योगेश गोयल ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। घटना के दूसरे दिन मंगलवार दोपहर तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता का दौर चला। एसपी गोयल ने ऋषभदेव थाने के एएसआई सुखलाल, हेड कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश और चालक महेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर जांच की जा रही है।
जिन पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, उस पर एक अलग रिपोर्ट मिली है। इसकी एएसपी रैंक के अधिकारी से जांच कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम बिछीवाड़ा निवासी सुरेश पंचाल को ऋषभदेव थाना पुलिस चोरी का माल खरीदने के मामले में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी, जहां पर उसकी मौत हो गई। इस पर उसके परिजनों ने पुलिस पर टॉर्चर कर मार डालने का आरोप लगाया था। देर रात तक हंगामा और प्रदर्शन चलता रहा। परिजनों ने ज्वेलर की मौत को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए और उसे परेशान करने के आरोप लगाए।
बेटे का आरोप, पिता को धमकाया
मृतक के बेटे हिमांशु ने बताया कि पहले उदयपुर शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस लेकर गई थी। उदयपुर में पिता को डराया-धमकाया था। फिर पुलिस ऋषभदेव लेकर आई थी।

Comment List