कोटड़ा ब्लॉक के महाड़ी बंबूरिया फला का राज. उच्च प्रा. विद्यालय : स्कूल खुलने से पहले गिरी क्लास की छत, टला हादसा
दो साल से जर्जर भवन की शिकायत
विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल भवन की हालत बीते दो वर्षों से बेहद खराब थी, जिसकी जानकारी कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उदयपुर। जिले के आदिवासी बहुल कोटड़ा ब्लॉक के महाड़ी बंबूरिया फला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत बुधवार सुबह अचानक भरभराकर ढह गई। गनीमत रही कि हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब स्कूल में न तो छात्र थे और न ही शिक्षक। जिससे बड़ा हादसा टल गया। छत गिरते ही आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी (एसडीएम) हंसमुख कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मौके की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तुरंत जेसीबी मंगवाकर स्कूल के जर्जर भवन को गिरवाने का कार्य शुरू करवाया। साथ ही पास ही स्थित अन्य भवन में वैकल्पिक व्यवस्था कर स्कूल संचालन करवाया गया।
दो साल से जर्जर भवन की शिकायत
विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल भवन की हालत बीते दो वर्षों से बेहद खराब थी, जिसकी जानकारी कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। भवन की स्थिति को देखते हुए अभिभावकों में भी डर का माहौल था, जिससे स्कूल में छात्रों का नामांकन भी प्रभावित हुआ है। शिक्षक ने बताया कि पहले स्कूल में 225 छात्र पंजीकृत थे, जो अब घटकर 190 रह गए हैं। वर्ष 2021-22 में यह विद्यालय प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत हुआ था। तब से अतिरिक्त कमरों की मांग की जा रही है मगर अब तक सुनवाई नहीं हुई।

Comment List