राघव की हुई परिणीति

बारातियों ने पहने राजस्थानी साफे 

राघव की हुई परिणीति

होटल लीला पैलेस में शाम 4 बजे वरमाला हुई। इसके बाद राघव विंटेज कार में मंडप तक पहुंचे और परिणीति के साथ के साथ फेरे लिए।

ब्यूरो/नवज्योति, उदयपुर। लेकसिटी में रविवार को फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों और राजनेताओं सहित परिजनों की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। दोपहर एक बजे राघव की सेहराबंदी हुई। दोपहर 3 बजे 18 नावों में बारात ताज लेक पैलेस से लीला पैलेस पहुंची। दूल्हे राघव ने क्रीम कलर की शेरवानी और दुल्हन परिणीति ने भी उसी रंग का लहंगा पहना था। बारात में राघव के रिश्तेदार और दोस्त जमकर नाचे। पंजाब के सीएम भगवंत मान भी बारात में थिरकते दिखे झील के बीच पुलिस की एक बोट उन्हें एस्कॉर्ट कर रही थी। होटल लीला पैलेस में शाम 4 बजे वरमाला हुई। इसके बाद राघव विंटेज कार में मंडप तक पहुंचे और परिणीति के साथ के साथ फेरे लिए। फेरे के बाद राघव अपनी दुल्हन परिणीति को विटेंज कार में लेकर महाराज सुईट तक पहुंचे। इससे पहले परिणीति ने दोनों भाई और माता-पिता से गले लगकर तेनु लेके जावंगा..., दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है... जैसे गानों पर विदाई हुई। रात को साढ़े आठ बजे रिसेप्शन शुरू हुआ।

बारातियों ने पहने राजस्थानी साफे 
बारात में शामिल सभी मेहमानों को राजस्थानी साफा पहनाया गया। इसके लिए इवेंट कंपनी ने इन साफों को उदयपुर में ही तैयार करवाया। सुबह साफे होटल में पहुंच गए थे। करीब 100 से ज्यादा राजस्थानी साफा तैयार करवाए गए। इसके अलावा मेवाड़ी पाग भी तैयार करवाई गई थी। इसे डायमंड जैसे स्टोन और गोल्डन रंग के धागे से सजाया गया, ताकि पहनने के बाद राजशाही जैसा लुक नजर आए। होटल ताज लेक पैलेस में दोपहर सेहराबंदी के बाद राघव चड्ढा की बारात होटल से लग्जरी नाव से लीला पैलेस पहुंची। सभी नावों को शाही अंदाज में सजाया गया। बारातियों का स्वागत पंजाबी और राजस्थानी अंदाज में किया गया। इससे पहले दोपहर 2 बजे बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी उदयपुर पहुंचे। हरभजन के साथ उनका परिवार भी था। दोनों जब एयरपोर्ट पर बाहर आए तो कपल को ढेर सारी बधाई दी। आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज राजनीति नहीं, आज केवल राघनीति। इससे पहले सुबह फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा परिणीति का डिजाइनर लहंगा लेकर पहुंचे। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शादी में शामिल होने रविवार सुबह उदयपुर पहुंची।

संगीत सेरेमनी में थिरके 
इससे पहले शनिवार रात को हुई संगीत सेरेमनी की फोटोज भी सामने आई हैं। संगीत में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सिल्वर कलर का गाउन पहना था। वहीं राघव ब्लैक सूट में थे। पंजाब से भी ढोल आर्टिस्टों को बुलाया गया था। संगीत सेरेमनी में राघव और परिणीति के साथ उनके दोस्तों ने भी जमकर भांगड़ा किया। इस खास मौके पर परिणीति ने राघव के लिए एक गाना भी गाया।

Post Comment

Comment List

Latest News

13000 करोड़ के घोटले के आरोपी मेहुल चौकसी को बेल्जियम कोर्ट से बड़ा झटका, भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका खारिज, जानें पूरा मामला 13000 करोड़ के घोटले के आरोपी मेहुल चौकसी को बेल्जियम कोर्ट से बड़ा झटका, भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका खारिज, जानें पूरा मामला
बेल्जियम की सर्वोच्च अदालत ने पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील खारिज...
देवनानी–धनखड़ की शिष्टाचार भेंट : ऑपरेशन सिंदूर पुस्तक तथा राजस्थान विधानसभा का स्मृति-चिह्न भेंट कर किया सम्मानित, लोकतांत्रिक मूल्यों पर हुई चर्चा
इजरायल, मिस्र के बीच ऐतिहासिक गैस निर्यात समझौता
जूते चप्पलों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का माल जलकर खाक
खडगे-प्रियंका का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप, मनरेगा खत्म करने की साजिश है 'वीबी-जी-राम-जी'
बंगाल एसआईआर: गड़बड़ी वाले वोटर्स की सत्यापन प्रक्रिया शुरू, मतदाताओं को सुनवाई नोटिस जारी
नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा का संदेश, नियमों से जुड़ा जन-जागरूकता अभियान