sindhicamp declared no parking zone
राजस्थान  जयपुर 

सिंधीकैंप नो पार्किंग जोन घोषित, फिर भी सड़कों पर बसों की कतार ; परिवहन और पुलिस विभाग करता है केवल नो पार्किंग के चालान

सिंधीकैंप नो पार्किंग जोन घोषित, फिर भी सड़कों पर बसों की कतार ; परिवहन और पुलिस विभाग करता है केवल नो पार्किंग के चालान राजधानी जयपुर के सिंधीकैंप बस स्टैंड पर दिनभर निजी बसों व थड़ी ठेलों से जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में आमजन को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि यह क्षेत्र तत्कालीन जिला कलेक्टर की ओर से नो पार्किंग जोन घोषित है। परिवहन विभाग इन वाहनों पर कार्रवाई करता और ना ही पुलिस प्रशासन। दोनों ही विभाग यहां केवल नो पार्किंग के चालान कर इतिश्री कर देते हैं।
Read More...

Advertisement