
उपखंड पावटा सहित आसपास के करीब दो दर्जन गांवों में उपखण्ड प्रशासन, पुलिस, खान और सिंचाई विभाग की मिलीभगत व राजनेताओं वरदहस्त से कृषि भूमि, राजकीय भूमि यहां तक बनाड़ी बांध के करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बजरी व पत्थर खनन जनजीवन के लिए खिलवाड़ बन गया है।