खान विभाग हाईटेक : अवैध खनन पर ड्रोन से निगरानी, वैध माइनिंग में अवैध का खेल नहीं चल सकेगा
शिकायतों पर अब ड्रोन से हो रहा सर्वे
राजस्थान में हाईटेक होते खान विभाग में अब अवैध खनन की शिकायत पर ड्रोन हवाई सर्वे कर रहा है। इतना ही नहीं यह अवैध खनन का सही आंकलन भी कर रहा है। ऐसे में अवैध खनन से सरकार को होने वाली राजस्व हानि को भी रोका जा सकेगा। वैध में अवैध खनन का खेल नहीं चल सकेगा।
जयपुर। राजस्थान में हाईटेक होते खान विभाग में अब अवैध खनन की शिकायत पर ड्रोन हवाई सर्वे कर रहा है। इतना ही नहीं यह अवैध खनन का सही आंकलन भी कर रहा है। ऐसे में अवैध खनन से सरकार को होने वाली राजस्व हानि को भी रोका जा सकेगा। वैध में अवैध खनन का खेल नहीं चल सकेगा। जानकारी के अनुसार विभाग अब अवैध खनन की शिकायतों पर टीमों को तो सत्यापन के लिए भेज ही रहा है, साथ ही टीमों के आंकलन के सत्यापन के लिए उस अवैध खनन के चिह्नित क्षेत्र में ड्रोन भी उड़ा रहा है। ड्रोन वैध खनन में अब अवैध खनन का एडवांस तकनीक से आंकलन कर विभाग को अवैध खनन की सटीक मात्रा दे रहा है।
इससे विभाग न केवल अवैध खनन पर पैनेल्टी लगा रहा है, बल्कि खनन किए गए माल की राशि भी वसूल रहा है। ड्रोन सर्वे से आंकलन कैसे: वैध में अवैध खनन की शिकायत पर खनन लीजधारक से कुल खनन की रवन्ना ली जाती है। इसके बाद ड्रोन को सर्वे के लिए भेजा जाता है, जो खनन क्षेत्र में निकाले गए उत्पाद की सटीक मात्रा देता है। ऐसे में काटी गई रवन्ना में दिए गए खनन मात्रा से इसकी तुलना कर अवैध खनन का पूरा हिसाब लगा लिया जाता है। इससे अवैध खनन की मात्रा सामने आ जाती है।
पहली बड़ी कार्रवाई, चोटिया के 27 क्रेशर पर गाज की तैयारी
ड्रोन के माध्यम से खान विभाग ने हाल ही में जयपुर रीजन में वैध में चल रहा अवैध खनन का बड़ा मामला पकड़ा है। दुधवा में आयरन ओर का अवैध खनन की शिकायतें आ रही थीं। खान अधीक्षक अभियंता एनएस शक्तावत की मॉनिटरिंग में ड्रोन सर्वे हुआ। 11 करोड़ की 55,300 टन आयरन ओर का अवैध खनन का खुलासा किया है। इसमें लीजधारक ही लिप्त मिला। वहां 1,83,100 टन खनन मिला, लेकिन रवन्ना 2,38,400 टन की काट दी गई। अब झुंझुनूं खनिज अभियंता वसूली कर रहे हैं। कोटपूतली के चोटिया क्षेत्र में 27 क्रेशरों को जांच के दायरे में लेकर अब इनका भी ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट आते ही नियमानुसार कार्रवाई होगी।

Comment List