केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! यहां निकली है 14 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई?
केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों में 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू
देशभर के केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 15 हजार से अधिक पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं। स्नातक, बीएड और संबंधित योग्यताओं वाले उम्मीदवार cbse.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली। अगर आप भी स्नातक पास है तो ये खबर जरूर आपके लिए है। बता दें कि, देशभर के सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के करीब 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए 14 नवंबर से आवदेन शुरू हो चुके हैं और 4 दिसंबर तक चलेंगे। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है वो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकता है।
भर्ती विवरण
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, विभाग में करीब 14967 पोस्ट पर नियुक्तियां निकाली गई हैं, जिनमें से केंद्रीय विद्यालयों के लिए 9126 और नवोदय विद्यालयों के लिए 5841 पद।
योग्यता एवं मापदंड
टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएशन एवं बीएड/ एमएड की डिग्री होनी आवश्यक है। नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन सहित अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए।
आयु
टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा नॉनटीचिंग पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इस तरीके से स्वयं भरें फॉर्म
- इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना चाहिए।
- इसके बाद होम पेज पर लेटेस्ट में जाकर आपको भर्ती से संबंधित अप्लाई लिंक पर जाना होगा और रजिस्टर लिंक क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको मांगी गई सभी डिटेल भरनी होगी और अपना पंजीकरण पूरा करना होगा।
- जैसे ही, आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएं तो आपको अपनी अन्य डिटेल भरनी होनी और आखिर में आपको कैटगरी के अनुसार निर्धारित फीस जमा करनी होगी और अपने फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
एप्लीकेशन फीस
इच्छुक उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल पदों के लिए 2800 रुपये, Sr, Jr Secretariat Assistant/ स्टेनोग्राफर / JSA / लैब अटेंडेंट / एमटीएस पदों के लिए 1700 रुपये, टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी व अन्य पदों के लिए 2000 की फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी, एसटी व पीएच वर्ग के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

Comment List