फ्रांस का ऐतिहासिक फैसला : UN में फिलिस्तीन को मान्यता देगा, मैक्रों बोले– अब कोई विकल्प नहीं
हमास ने घोषणा का स्वागत किया
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक घोषणा में कहा कि सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ्रांस फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देगा
पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक घोषणा में कहा कि सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ्रांस फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देगा। मैक्रों ने गुरुवार को एक्स पर कहा कि मध्य पूर्व में न्यायसंगत और स्थायी शांति के लिए अपनी ऐतिहासिक प्रतिबद्धता के अनुरूप, मैंने निर्णय लिया है कि फ्रांस फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देगा। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आगे कहा कि आज की सबसे बड़ी जरूरत गाजा में युद्ध को समाप्त करना और नागरिकों को बचाना है। उन्होंने तत्काल युद्धविराम, गाजा की जनता के लिए मानवीय सहायता की उपलब्धता, सभी बंधकों की रिहाई और हमास के विसैन्यीकरण का आह्वान दोहराया। मैक्रों ने आगे कहा कि हमें फिलिस्तीन राज्य का निर्माण करना होगा, इसकी व्यवहार्यता सुनिश्चित करनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि इसके विसैन्यीकरण को स्वीकार करके और इजरायल को पूरी तरह से मान्यता देकर, यह मध्य पूर्व में सभी की सुरक्षा में योगदान दे। कोई विकल्प नहीं है।
इजरायल ने निंदा की
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने के फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के फÞैसले की निंदा की है। प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा कि इस तरह का कदम आतंक को बढ़ावा देता है और गाजा की तरह एक और ईरानी छद्म राज्य के निर्माण का जोखिम पैदा करता है। उन्होंने आगे कहा कि इन परिस्थितियों में एक फिलिस्तीनी राज्य इज़रायल को नष्ट करने का एक लॉन्च पैड होगा-न कि उसके साथ शांति से रहने का। यह स्पष्ट कर दें: फिलिस्तीनी इजरायल के साथ एक राज्य नहीं चाहते; वे इजराइल के बजाय एक राज्य चाहते हैं।
हमास ने घोषणा का स्वागत किया
फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने कहा कि यरुशलम में वाणिज्यदूत ने मैक्रों का एक पत्र फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंपा है जिसमें फ्रांस की मंशा बताई गई है। फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के उपाध्यक्ष हुसैन अल शेख़ ने एक्स पर एक पत्र लिखकर मैक्रों को पीए के अध्यक्ष महमूद अब्बास को लिखे पत्र के लिए धन्यवाद दिया। इसके तुरंत बाद हमास ने राष्ट्रपति मैक्रों की इस घोषणा का स्वागत किया कि फ्रांस एक फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देगा। हमास ने इसे हमारे उत्पीड़ित फिलिस्तीनी लोगों के लिए न्याय प्राप्त करने और उनके आत्मनिर्णय के वैध अधिकार तथा उनके सभी अधिकृत क्षेत्रों पर एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना का समर्थन करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

Comment List