ईरान ने रश्त में ड्रोन को किया ढेर : एमएवी द्वारा किया हमला, रिपोर्ट में दी जानकारी
मानवरहित विमान इजरायल का था या नहीं
गिलान प्रांत के सुरक्षा और कानून प्रवर्तन के डिप्टी-गवर्नर अली बाघेरी के अनुसार रश्त पर एमएवी द्वारा हमला किया गया था।
तेहरान। ईरान के वायु रक्षा बलों ने देर रात उत्तरी शहर रश्त में कई माइक्रो एरियल व्हीकल्स (एमएवी) का पता लगाया और उन्हें मार गिराया। रिपोर्ट में यह जानकारी दी। गिलान प्रांत के सुरक्षा और कानून प्रवर्तन के डिप्टी-गवर्नर अली बाघेरी के अनुसार रश्त पर एमएवी द्वारा हमला किया गया था। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मानवरहित विमान इजरायल का था या नहीं।
13 जून को इजरायल ने ईरान के विभिन्न क्षेत्रों पर बड़े हवाई हमले किए। जिनमें परमाणु और सैन्य स्थल शामिल हैं। हमले में कई वरिष्ठ कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और नागरिक मारे गए। ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमलों की बौछार कर दी, जिसमें इजरायल के कई लोग हताहत हुए और भारी क्षति पहुंची। दोनों देशों के बीच मंगलवार को युद्ध विराम घोषित किया गया था।

Comment List