ईरान आईआरजीसी ने की नए खुफिया प्रमुख की नियुक्ति, रिपोर्ट में दी जानकारी
इजरायल ने 13 जून को तेहरान और देश के कई अन्य क्षेत्रों पर हवाई हमले किए
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गाड्र्स कॉप्र्स ने माजिद खादेमी को अपने खुफिया संगठन का नया प्रमुख नियुक्त किया।
तेहरान। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गाड्र्स कॉप्र्स (आईआरजीसी) ने माजिद खादेमी को अपने खुफिया संगठन का नया प्रमुख नियुक्त किया। रिपोर्ट में यह जानकारी दी। यह नियुक्ति आईआरजीसी के मुख्य कमांडर मोहम्मद पाकपुर द्वारा संगठन के पूर्व प्रमुख मोहम्मद काजोमी और उनके डिप्टी हसन मोहाघेग के ईरानी राजधानी तेहरान पर इजरायली हवाई हमलों में मारे जाने के कुछ दिनों बाद की गई।
नए पद पर अपनी नियुक्ति से पहले खादेमी आईआरजीसी के खुफिया सुरक्षा संगठन के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। इजरायल ने 13 जून को तेहरान और देश के कई अन्य क्षेत्रों पर हवाई हमले किए, जिसमें कई वरिष्ठ सैन्य कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और सैकड़ों नागरिक मारे गए। ईरान के विभिन्न हिस्सों में हमले जारी हैं।
Comment List