आखिरकार मिल ही गई जेफरी एपस्टीन यौन शोषण की गायब हुई 16 फाइलें, फिर हुईं अपलोड, व्हाइट हाउस ने किया चौकाने वाला खुलासा
अमेरिकी सरकार ने फाइलों के गायब होने का कारण बताया
वॉशिंगटन में अमेरिकी न्याय विभाग ने पुष्टि की कि जेफरी एपस्टीन यौन शोषण केस की 16 फाइलें, जिनमें तस्वीरें और दस्तावेज़ शामिल थे, फिर से साइट पर अपलोड कर दी गई हैं। फाइलें पीड़ितों की पहचान छिपाने के लिए अस्थायी रूप से हटाई गई थीं।
वॉशिंगटन। अमेरिका की राजनीति में रविवार को काफी उथल पुथल रही, क्योंकि बहुचर्चित जेफरी एपस्टीन यौन शोषण केस की जो 16 फाईल गुम हो गई थी वो आखिरकार एक दिन वाद वापस से साइट पर अपलोड हो गई है। अमेरिकी सरकार ने इस बात की पुष्टि की। बता दें कि जैसे ही अमेरिका की जनता को इन फाइलों के गुम होने की खबर मिली तो विरोध भड़क उठा था, जिसे शांत करने के लिए डीओजे यानी अमेरिकी न्याय विभाग ने इन सभी फाइलों को जारी करते हुए उनके गायब होने का कारण भी बताया।
जानें क्या है फाइलों में
बता दें कि इस 16 फाईलों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 2 तस्वीरों के साथ एक डॉक्यूमेंट भी था। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि ट्रंप महिलाओं के एक ग्रुप के साथ खड़े हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वो अपनी पत्नी मेलानिया, एपस्टीन और उसके सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही बता दें कि इन तस्वीरों में बिल क्लिंटन और पोप जॉन पॉल द्वितीय की थी तस्वीरें है।
इन 16 फाइलों के गायब होने का कारण बताते हुए डीओजे ने कहा कि दरअसल इन फाइलों को पीड़िताओं की पहचान उजागर नहीं हो इसके लिए गायब किया गया था बाकी ओर कोई मकसद नहीं था, लेकिन आज उनको फिर से बहाल कर दिया गया है। बता दें कि ये फाइलें शुक्रवार तक वेबसाइट पर उपलब्ध थीं, लेकिन शनिवार को बिना किसी आधिकारिक नोटिस, स्पष्टीकरण या सार्वजनिक घोषणा के एक्सेस से बाहर हो गईं। इस अचानक हुई कार्रवाई ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर अटकलों को जन्म दिया, बल्कि एपस्टीन केस में वर्षों से चली आ रही पारदर्शिता की कमी पर भी नए सिरे से बहस छेड़ दी।
क्या-क्या हुआ था गायब?
AP के मुताबिक, जो दस्तावेज़ गायब हुए हैं, उनमें सिर्फ टेक्स्ट फाइलें ही नहीं, बल्कि कई अहम तस्वीरें और इमेज भी शामिल थीं। इनमें कुछ आर्टवर्क की तस्वीरें थीं, जिनमें नग्न महिलाओं को दर्शाया गया था। इसके अलावा एक तस्वीर ऐसी थी जिसमें एक क्रेडेंज़ा (फर्नीचर) और उसके दराजों के भीतर रखी तस्वीरें दिखाई दे रही थीं। इन्हीं दराजों की एक तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप की एक फोटो भी शामिल थी, जिसमें वह जेफरी एपस्टीन, अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और एपस्टीन की लंबे समय से सहयोगी और बाद में दोषी ठहराई गई घिसलेन मैक्सवेल के साथ नजर आ रहे थे। हालांकि, इस बात का कोई संकेत नहीं है कि इन तस्वीरों का किसी आपराधिक मामले में सीधा इस्तेमाल हुआ हो, लेकिन इनका अचानक गायब होना कई सवाल खड़े करता है।

Comment List