बांग्लादेश में निशाने पर भारतीय मिशन, राजशाही में असिस्टेंट हाई कमीशन की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारी
राजशाही और खुलना में वीजा सेंटर बंद, भारत ने जताई कड़ी चिंता
बांग्लादेश में भारतीय मिशन के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। राजशाही में प्रदर्शनकारियों ने मार्च की कोशिश की, भारत विरोधी नारे लगे। सुरक्षा कारणों से भारत ने राजशाही और खुलना के वीजा सेंटर बंद कर दिए हैं।
ढाका। बांग्लादेश में भारतीय मिशन के खिलाफ खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राजशाही में भारतीय अस्टिटेंट हाई कमीशन की ओर मार्च करने की कोशिश की। इस दौरान भारत विरोधी नारे लगाए। सुरक्षा स्थित को देखते हुए भारतीय मिशन ने राजशाही और खुलना में भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर को बंद कर दिया है। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सड़क को बैरिकेड्स लगाकर ब्लॉक कर दिया है।
इसके पहले बुधवार को ऐसी ही घटना में प्रदर्शनकारियों ने ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग को घेरने की कोशिश की थी। बुधवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने ढाका में भारतीय उच्चायोग के लिए मार्च निकाला था। दोपहर करीब 3 बजे यह मार्च शुरू होने के बाद आगे बढ़ा तो इसे पुलिस के ब्लॉकेड का सामना पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे और पहला बैरिकेड तोड़ दिया था। इसके बाद दूसरे बैरिकेड पर उनका सामना भारी पुलिस बल से हुआ था, जहां वे सड़क पर ही बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। ये विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश में सुरक्षा माहौल को लेकर नई दिल्ली में बढ़ती चिंताओं के बीच हुए हैं।
बांग्लादेश के राजदूत को भारत ने किया तलब
भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया और कुछ चरमपंथी तत्वों द्वारा ढाका स्थित भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा संकट पैदा करने की साजिश के ऐलान को लेकर अपनी कड़ी चिंता जतायी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह भी कहा कि बांग्लादेश में हाल की कुछ घटनाओं को लेकर चरमपंथी तत्वों द्वारा गढ़ी जा रही झूठी कहानी को भारत पूरी तरह खारिज करता है।
हमीदुल्लाह को तलब किए जाने के तुरंत बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरिम सरकार ने न तो इन घटनाओं की गहन जांच की है और न ही इनके संबंध में भारत के साथ कोई ठोस सबूत साझा किए हैं। हालांकि, मंत्रालय ने इन घटनाओं का विस्तृत उल्लेख नहीं किया। उसने कहा, हम अंतरिम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह अपने कूटनीतिक दायित्वों के अनुरूप बांग्लादेश में स्थित मिशनों और कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
दो वीजा सेंटर बंद किए
इन सुरक्षा चिंताओं के बीच बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग ने राजशाही और खुलना में वीजा एप्लीकेशन सेंटर को बंद कर दिया है। आईवीएसी ने वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आईवीएसी के राजशाही और खुलना केंद्र आज बंद रहेंगे। हालांकि, बुधवार को बंद किया गया ढाका आईवीएसी सेंटर खोल दिया गया है।

Comment List