बांग्लादेश हिंसा: पहले शरीफ ओस्मान हादी और अब NCP के इस नेता को घर में घुसकर मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
बांग्लादेश में हिंसा जारी, पार्टी नेता को गोली मारी
ढाका में बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। नेशनल सिटीजन पार्टी की लेबर विंग के नेता मोहम्मद मोतलेब सिकदर को उनके घर में घुसकर गोली मार दी गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत स्थिर बताई जा रही है।
ढाका। बांग्लादेश में हिंसा रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। हाल ही में, 12 दिसंबर को ढाका में शरीफ ओस्मान हादी को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी जिसके बाद 18 दिसंबर को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि आज नेशनल सिटीजन पार्टी की लेबर विंग के 42 वर्षीय नेता मोहम्मद मोतलेब सिकदर को उनके घर में घुसकर किसी ने गोली मारी दी, जिसके कारण उनकी हालत गंभीर हो गई और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि ये घटना सोनाडांगा इलाके की है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि मोहम्मद मोतलेब को गोली लगने के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने पहले खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके बाद डॉक्टरों ने उनके सिर के सीटी स्कैन के लिए उन्हें सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर भेजा। पुलिस के अनुसार, हमलावर एक बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने आते ही मोहम्मद मोतलेब पर आते ही गोलीबारी शुरू कर दी। डॉक्टरों ने बताया कि अभी मोहम्मद मोतलेब की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच जारी है।

Comment List