यरुशलम में ध्वस्त यूएनआरडब्ल्यूए मुख्यालय के मलबे में लगी भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
यरुशलम में लगी भीषण आग
यरुशलम में ध्वस्त यूएनआरडब्ल्यूए मुख्यालय के मलबे में आग लगी। दमकलकर्मी आग बुझाने और फंसे लोगों की आशंका की जांच में जुटे हैं।
यरुशलम। यरुशलम में संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के ध्वस्त मुख्यालय के मलबे में आग लगने की घटना सामने आई है। जेरूसलम पोस्ट अखबार ने रविवार को इजराइली फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज के हवाले से यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि कहीं कोई व्यक्ति मलबे में फंसा तो नहीं है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को इजराइली अधिकारियों ने यरुशलम स्थित यूएनआरडब्ल्यूए मुख्यालय को ध्वस्त कर दिया था। यह कार्रवाई उस क़ानून के लागू होने के बाद की गई, जिसके तहत जनवरी 2025 से इजराइल में यूएनआरडब्ल्यूए की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Comment List