मेन के बांगोर हवाई अड्डे पर निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग गंभीर
अमेरिका में निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त
अमेरिका के मेन स्थित बांगोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय आठ यात्रियों वाला निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एफएए ने पुष्टि की, घायलों की जानकारी नहीं।
वॉशिंगटन। अमेरिका में मेन के बांगोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार शाम उड़ान भरते समय आठ लोगों को ले जा रहा एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
सीएनएन के अनुसार, विमान में सवार लोगों के घायल होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। विपणन बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650 बिजनेस जेट था। बांगोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बताया कि आपातकालीन दल पूर्वी समयानुसार शाम 7:45 बजे दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल को संभालने तक हवाई अड्डा बंद कर दिया है।
एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने घटना की जांच शुरू कर दी है। यह विमान दुर्घटना अमेरिका में चल रहे भीषण शीतकालीन तूफान के बीच हुई है, जिससे अब तक कम से कम तीन लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग बिजली के बिना रह रहे हैं। मेन में तापमान शून्य से काफी नीचे है और हल्की बर्फबारी के कारण क्षेत्र में दृश्यता कम हो रही है।

Comment List