कनाडा और अमेरिका के रिश्तों में तल्खी: ट्रम्प ने 'बोर्ड ऑफ पीस' से मार्क कार्नी का निमंत्रण वापस लिया

ट्रम्प ने कनाडाई पीएम का शांति बोर्ड निमंत्रण वापस लिया

कनाडा और अमेरिका के रिश्तों में तल्खी: ट्रम्प ने 'बोर्ड ऑफ पीस' से मार्क कार्नी का निमंत्रण वापस लिया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ‘बोर्ड ऑफ पीस’ से कनाडा के पीएम मार्क कार्नी का निमंत्रण रद्द किया, दोनों देशों के बीच बढ़ते कूटनीतिक तनाव के संकेत मिले।

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि प्रस्तावित 'बोर्ड ऑफ पीस' (शांति बोर्ड) ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को दिया गया निमंत्रण वापस ले लिया है। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट से इस निर्णय की जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्नी को संबोधित एक संक्षिप्त पत्र के रूप में लिखे संदेश में ट्रम्प ने बिना कोई विशेष कारण बताए स्पष्ट किया कि कनाडा के इस निकाय में शामिल होने के निमंत्रण को रद्द माना जाए। यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच गहराते कूटनीतिक मतभेदों की ओर इशारा कर रहा है। यह कदम दोनों नेताओं के बीच इस सप्ताह हुई सार्वजनिक बयानबाजी और तीखी नोकझोंक के बाद उठाया गया है। 

इससे पहले गुरुवार को कार्नी ने ट्रंप के उस विवादास्पद दावे को सिरे से खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि कनाडा अपने अस्तित्व के लिए अमेरिका पर निर्भर है। स्विटजरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच से लौटने के बाद कार्नी ने क्यूबेक सिटी में कहा था कि कनाडा और अमेरिका के बीच आर्थिक और सुरक्षा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय साझेदारी है, लेकिन कनाडा अमेरिका के कारण जीवित नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कनाडा अपनी विशिष्ट पहचान और नागरिकों के कारण फल-फूल रहा है।

दावोस शिखर सम्मेलन के दौरान कार्नी ने वैश्विक व्यवस्था में आने वाली दरार के प्रति आगाह किया था और प्रमुख शक्तियों द्वारा टैरिफ (शुल्क) तथा आर्थिक दबाव के उपयोग की खुलकर आलोचना की थी। उन्होंने ग्रीनलैंड और डेनमार्क के प्रति भी अपना समर्थन व्यक्त किया था, जिसे अमेरिकी नीतियों के विरोध के रूप में देखा गया। इसके विपरीत, ट्रम्प ने उसी मंच से बोलते हुए दावा किया था कि कनाडा अमेरिका की वजह से ही जीवित है। 

दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति और कनाडाई प्रधानमंत्री के बीच कोई द्विपक्षीय मुलाकात भी नहीं हुई थी, जिससे तनाव की स्थिति पहले ही स्पष्ट हो गई थी। व्हाइट हाउस में दोबारा वापसी के बाद से ट्रम्प ने कनाडा के साथ व्यापारिक और राजनीतिक मोर्चे पर कड़ा रुख अपना रखा है। उन्होंने कनाडा पर व्यापक व्यापारिक शुल्क लगा दिए हैं और बार-बार यह सुझाव देकर विवाद पैदा किया है कि कनाडा को अमेरिका का 51वां  राज्य बन जाना चाहिए। निमंत्रण वापस लेने के इस ताजा फैसले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों में और अधिक कड़वाहट आने की संभावना जताई जा रही है। 

Read More जापान : प्रधानमंत्री ताकाइची ने संसद भंग की, आठ फरवरी को होंगे चुनाव

Post Comment

Comment List

Latest News

कांस्टेबल ऑफ़ द मंथ पुरस्कार से छह पुलिसकर्मी सम्मानित, आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की भावना स्थापित कांस्टेबल ऑफ़ द मंथ पुरस्कार से छह पुलिसकर्मी सम्मानित, आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की भावना स्थापित
पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने मंगलवार को पुलिस आयुक्तालय में आयोजित एक समारोह में दिसंबर 2025 माह के दौरान उत्कृष्ट,...
भारत और यूरोपीय रक्षा उद्योगों को वैश्विक हित में मिलकर काम करने की जरूरत : संयुक्त अभ्यासों से एक-दूसरे की कार्यप्रणालियों से सीखें, राजनाथ सिंह ने कहा- कल्लास से रक्षा से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
उत्तराखंड में दरगाह पर तोड़फोड़ के बाद महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, लगाया पाखंड का आरोप
एमवे इंडिया ने लांच किया न्यूट्रिलाइट बायोटिन सी प्लस, बालों और नाखूनों के स्वास्थ्य को देता है भीतर से सहारा
शंकराचार्य विवाद पर रामानुजाचार्य की तीखी प्रतिक्रिया, बोलें-माघ मेला क्षेत्र पवित्र स्थल, राजनीति का अखाड़ा नहीं
बैंकों में पाँच दिवसीय सप्ताह की माँग पर संग्राम : लगातार चौथे दिन ठप रही बैंकिंग व्यवस्था, राजस्थान में करोड़ों का कारोबार प्रभावित
जयपुर में कल पंचायती राज सशक्तिकरण सम्मेलन, मनरेगा संग्राम से जुड़ेगा चुनावी अभियान