ट्रंप ने किया दावा : अमेरिका में अब लोगों को नहीं देना पड़ेगा इनकम टैक्स, कहा- वह इस दिशा में कर रहे है काम
टैक्स नीति में बदलाव करने का अधिकार केवल अमेरिका के पास ही है
ट्रंप ने कहा कि वह टैरिफ से आने वाले धन का उपयोग कर के टिप्स और सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स हटाने की दिशा में काम कर रहे है।
वॉशिंगटन। अमेरिका में अब लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की नई टैरिफ नीति से इतना अधिक राजस्व आएगा कि वह इनकम टैक्स की आवश्यकता को समाप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह एक मौका है कि इतना पैसा आए कि वह इनकम टैक्स को रिप्लेस कर दें। ट्रंप ने कहा कि 1870 से 1913 तक हमारे पास केवल टैरिफ से पैसा आता था और उस समय अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर देश था।
ट्रंप ने कहा कि वह टैरिफ से आने वाले धन का उपयोग कर के टिप्स और सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स हटाने की दिशा में काम कर रहे है। इनकम टैक्स में किसी भी तरह का बदलाव केवल अमेरिकी कांग्रेस ही कर सकता है। टैक्स नीति में बदलाव करने का अधिकार केवल अमेरिका के पास ही है।

Comment List