तालिबान का नया तुगलकी फरमान, महिलाओं वाले धारावाहिकों का प्रसारण पर रोक

तालिबान का नया तुगलकी फरमान,  महिलाओं वाले धारावाहिकों का प्रसारण पर रोक

इसके अलावा महिला पत्रकारों को लिए हिजाब अनिवार्य कर दिया गया है।

काबुल। अफगानिस्तान में अगस्त के महीने में जब से तालिबान ने सत्ता की कमान अपने हाथ में ली है, तब से कई नए नियम जारी किए जा चुके हैं और अब एक नए नियम के तहत तालिबान ने अफगानिस्तान में महिलाओं वाले धारावाहिकों को नहीं दिखाने के निर्देश दिए  हैं। इसके अलावा महिला पत्रकारों को लिए हिजाब अनिवार्य कर दिया गया है।

तालिबान ने टेलीविजन चैनलों को महिलाओं पर आधारित धारावाहिकों का प्रसारण नहीं करने का आदेश दिया है। इसके अलावा  महिला पत्रकारों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य होगा। ताबिक, यह प्रतिबंध तालिबान मंत्रालय द्वारा जारी आठ नए प्रतिबंधों में से एक है। इसका मकसद धर्म का प्रसार, अधर्म या बुराई पर रोक और समाज के बुनियादी मानकों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखना है।

अपने इस नए नियम पर तर्क देते हुए तालिबान ने कहा कि अनैतिक चीजों के प्रचार पर रोक लगाने के लिए यह निर्देश जारी हुआ है ताकि ऐसे वीडियो के प्रसारण पर रोक लग सके, जो शरिया कानून या तालिबान के सिद्धांतों के खिलाफ है। तालिबान ने कहा,''विदेशी और स्थानीय रूप से निर्मित फिल्में, जो अफगानिस्तान में अनैतिकता, विदेशी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देती हैं, उन्हें प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए।''

इस निर्देश के अनुसार, ऐसे हंसी-मजाक वाले कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई गई है, जिसमें किसी इंसान का अपमान किया जाता हो या उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई जाती हो। वॉयस ऑफ अमेरिका के मुताबिक, मॉरल पुलिसिंग अफगानिस्तान में 1996 से 2001 तक पिछले तालिबानी शासन के दौरान अस्तित्व में आया था। उस दौरान समूह ने मौलिक मानवाधिकारों के उल्लंघन पर इस तरह के प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू किया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं