पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, सरकार है या पुरानी हिंदी फिल्म का लालची साहूकार?

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, सरकार है या पुरानी हिंदी फिल्म का लालची साहूकार?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर मंगलवार को हमला किया। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि एक तरफ जनता को लोन लेने को उकसा रहे हैं, दूसरी तरफ टैक्स वसूली से अंधाधुंध कमा रहे हैं। सरकार है या पुरानी हिंदी फिल्म का लालची साहूकार?

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर मंगलवार को हमला किया। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि एक तरफ जनता को लोन लेने को उकसा रहे हैं, दूसरी तरफ टैक्स वसूली से अंधाधुंध कमा रहे हैं। सरकार है या पुरानी हिंदी फिल्म का लालची साहूकार? राहुल गांधी ने इसके साथ ही हैशटैग टैक्स एक्सटोर्शन भी इस्तेमाल किया है।

कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ इसलिए आसमान छू रहा पेट्रोल-डीजल का भाव, एक्साइज ड्यूटी में 88 फीसदी का भारी उछाल, सरकारी खजाने में आए 3.35 लाख करोड़ शीर्षक से खबर भी पोस्ट की है। खबर में लिखा है कि पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी यानि उत्पाद शुल्क 19.98 रुपए से बढ़कर 32.90 रुपए पर पहुंच गया। वहीं डीजल पर उत्पाद शुल्क 18.83 से बढ़कर 31.81 रुपए पर पहुंच गया है।

बता दें कि राहुल गांधी बीते कुछ समय से हर रोज ट्वीट के जरिए कोरोना वैक्सीन की कमी, वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा, खाद्य तेलों के दामों में बढ़ोतरी, बढ़ती महंगाई और राफेल डील के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को घेर रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में 25 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की जरूरत, आरपीएससी ने केवल 2100 की निकाली भर्ती प्रदेश में 25 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की जरूरत, आरपीएससी ने केवल 2100 की निकाली भर्ती
पहले ही सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों को लेकर सरकार की तबादला नीति स्पष्ट नहीं है। इस वजह से भी...
प्रशांत महासागर में अमेरिका की व्यापक सैन्य तैयारी, चीनी विस्तारवाद से निपटने को गुआम को अभेद्य दुर्ग में बदला
मकान के बाहर 4 साल की बच्ची से ज्यादती, भाई के साथ गई थी ट्यूशन
परीक्षा में 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता को लेकर विद्यार्थियों में असमंजस बरकरार
समित शर्मा ने गोपालन विभाग का किया औचक निरीक्षण, 9 अधिकारी- कर्मचारियों को थमाए नोटिस  
फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का लोन उठाने वाला शातिर ठग गिरफ्तार
ओस की बूंदें बनीं ‘बर्फ के मोती’