1.png)
कनाडा में मंकीपॉक्स के मामलों की संख्या हुई 132
अब तक 3,080 टीके लगाए जा चुके हैं
कनाडा के क्यूबेक प्रांत में मंकीपॉक्स बीमारी के मामलों की संख्या बढ़कर 132 तक पहुंच गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
ओटावा। कनाडा के क्यूबेक प्रांत में मंकीपॉक्स बीमारी के मामलों की संख्या बढ़कर 132 तक पहुंच गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि क्यूबेक में 13 जून तक मंकीपॉक्स संक्रमण के मामलों की संख्या 132 दर्ज हुई है और इसके साथ ही 27 मई से अब तक 3,080 टीके लगाए जा चुके हैं।
क्यूबेक में दर्ज हुए नए मामलों के साथ कनाडा में मंकीपॉक्स के सक्रिय मामलों की संख्या 155 तक पहुंच गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य के निदेशक डॉ. माइलिन ड्रौइन ने पत्रकारों से कहा कि 126 सक्रिय मामलों के साथ मॉन्ट्रियल देश में इस बीमारी का केंद्र बनकर उभरा है। क्यूबेक स्वास्थ्य विभाग के अंतरिम निदेशक ल्यूक बोइल्यू ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, क्योंकि मामलों का प्रसार धीमा रहा है। विभाग ने कहा कि 10 जून को 112 मामले सामने आए थे, जिनमें से एक ब्रिटिश कोलंबिया से, चार अल्बर्टा से, नौ ओंटारियो से और 98 क्यूबेक से थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List