डंपर ने साइड से पानी टैंकर को मारी टक्कर, चालक की मौत

मृतक जलदाय विभाग से कांटे्रक्ट पर टैंकर भरता था

डंपर ने साइड से पानी टैंकर को मारी टक्कर, चालक की मौत

शहर के निकटवर्ती कुड़ी हौद के समीप गुरूवार की अल सुबह सडक़ हादसे में पानी टैंकर चालक की मौत हो गई। पानी के टैंकर को साइड से एक डंपर चालक ने टक्कर मार दी। इससे टैंकर पलट गया और चालक नीचे दब गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोपहर में शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया

जोधपुर। शहर के निकटवर्ती कुड़ी हौद के समीप गुरूवार की अल सुबह सडक़ हादसे में पानी टैंकर चालक की मौत हो गई। पानी के टैंकर को साइड से एक डंपर चालक ने टक्कर मार दी। इससे टैंकर पलट गया और चालक नीचे दब गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोपहर में शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। 


कुड़ी थाने के हैडकांस्टेबल शंकरलाल ने बताया कि विश्नोईयों की ढाणी खेजड़लीकलां गांव के रहने वाले 65 साल के चिमनाराम पुत्र अमराराम विश्रोई जलदाय विभाग से कांटे्रक्ट के आधार पर पानी के टैंकर भर कर पानी की  सप्लाई करते थे। गुरूवार की सुबह सात बजे वे कुड़ी हौद से पानी का टैँकर लेकर निकले और पुल पर चढ़ाई कर रहे थे। इतने में साइड से एक डंपर के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे पानी के टैंकर का अगला हिस्सा पलटी खा गया और चिमनाराम नीचे गिरने से दब गए। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी पर कुड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी पर भिजवाया गया। बगैर पोस्टमार्टम के शव परिजन को सौंप दिया गया। घटना में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

 
 

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित