रीट परीक्षार्थी रोडवेज की बसों में कर सकेंगे नि:शुल्क यात्रा
रोडवेज व जेसीटीएसएल ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है
इसके लिए रोडवेज व जेसीटीएसएल ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। परीक्षार्थियों की जयपुर के सिंधीकैंप, नारायण सिंह सर्किल और चौंमू पुलिया बस स्टैंड पर भारी भीड़ दिखाई दी।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज और जेसीटीएसएल की बसों में रीट परीक्षार्थी नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए रोडवेज व जेसीटीएसएल ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। परीक्षार्थियों की जयपुर के सिंधीकैंप, नारायण सिंह सर्किल और चौंमू पुलिया बस स्टैंड पर भारी भीड़ दिखाई दी। परीक्षा से एक दिन पहले व एक दिन बाद तक निजी बसों में भी परीक्षार्थियों के लिए यात्रा नि:शुल्क की गई है। इसी प्रकार जयपुर मेट्रो में 22 से 25 तक मेट्रो में भी नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी।
रोडवेज के कार्यकारी निदेशक (यातायात) संजीव पांडे ने बताया कि रीट परीक्षा में लाखों विद्यार्थियों के शामिल होने का अनुमान है। इसे देखते हुए रोड़वेज प्रशासन की ओर से बीटू बाइपास तारों की कूट, नारायण विहार बदरवास अजमेर रोड, विद्याधर नगर स्टेडियम और ट्रांसपोर्ट नगर में अस्थाई बस स्टैंड बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई दोपहर 2 बजे से 25 जुलाई दोपहर 2 बजे तक यह बस स्टैंड संचालित होंगे। इन बस स्टैंडों के लिए रोडवेज ने अधिकारी नियुक्त किए गए है। परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन अतिरिक्त बसों का भी संचालन करेगा।

Comment List