योरिन - रयू की 17 वी जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता
33 स्वँण पदक 16 रजत पदक एवं 14 कास्य पदक विजेता खिलाड़ी स्म्मानित
जयपुर। श्योरिन -रयू की 17 वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में 33 स्वँण पदक 16 रजत पदक एवं 14 कास्य पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रसिद्ध समाज सेवी सुधीर माथुर ने अपने निवास स्थान पर सम्मानित किया। इस अवसर पर बनी पार्क गुलाब उधान कराटे क्लब के तकनीकी कराटे कोच शिहान दिनेश डाबी ने बताया की 9 ओर 10 अक्टूबर को जयपुर में श्योरिन - रयू की 17 वी जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित हुई इस कराटे प्रतियोगिता में जयपुर शहर से करीब 100 खिलाड़ियों ने अलग अलग आयु वगँ ओर भार वगँ मे भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बनी पार्क गुलाब उधान कराटे क्लब के 23 खिलाड़ियों ने अलग अलग ईवेन्ट ऐकल काता- टिम काता - कूमिते मे भाग लेकर 33 स्वँण पदक 16 रजत पदक एवं 14 कास्य पदक जीत कर जयपुर शहर का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रसिद्ध समाज सेवी सुधीर माथुर ने अपने निवास स्थान पर कराटे खिलाड़ियों को अपने हाथो से पदक पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के कराटे कोच शिहान दिनेश डाबी भी उपस्थित रहे ।
Comment List