अब बच्चों को टीका

अब बच्चों को टीका

चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों की अनुमति मिलने के बाद बच्चों के टीकाकरण का अभियान शुरू हो जाएगा।

अब देश में बच्चों के टीकाकरण की तैयारी चल रही है। कोवैक्सीन कोरोना टीके को बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिल गई है। हालांकि अभी डीसीजीआई के विशेषज्ञों ने विस्तृत विचार-विमर्श के बाद इसके उपयोग की सिफारिश की है। यदि चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों की अनुमति मिलने के बाद बच्चों के टीकाकरण का अभियान शुरू हो जाएगा। विशेषज्ञों की राय मिलने के बाद डीसीजीआई कुछ आवश्यक गाइड लाइन्स के साथ टीकाकरण की मंजूरी दे देगा। बच्चों के लिए तैयार टीके कोवैक्सीन को भारत बायोटेक व आईसीएमआर ने मिलकर बनाया है। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में व्यापक कोहराम मचाया था। संक्रमित लोगों के बचाव के सभी उपाय काफी कम पड़ गए थे। सरकारों को पता ही नहीं चला की दूसरी लहर इतनी घातक साबित हो सकती है। फिलहाल दूसरी लहर का असर काफी हद तक घट गया है। जन-जीवन सामान्य हो चला है। लेकिन अभी भी यह नहीं कहा जा सकता कि कोरोना की विदाई हो चुकी है, क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित चिकित्सा जगत के विशेषज्ञ तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा खतरा बच्चों पर मण्डरा सकता है। हालांकि देश में टीकाकरण का अभियान तेजी से चल रहा है और कोई नब्बे करोड़ लोगों को टीके लग चुके हैं। इनमें 18 से अधिक आयु से लेकर बुजुर्ग लोग शामिल हैं। तीसरी लहर बच्चों के लिए आफत बन सकती है तो विश्व भर में चिंता व्यक्त की गई। कई देशों ने सीमित स्तर पर बच्चों का टीकाकरण भी शुरू किया है। उसका प्रभाव देखा जा रहा है। भारत में इसकी तैयारियां चल रही हैं। दरअसल, शुरूआत के बाद से कोरोना वायरस के संक्रमण और असर का जो स्वरूप रहा है उसके मद्देनजर यह कहना मुश्किल है कि संभावित तीसरी लहर का क्या असर रहेगा। भारत में टीकाकरण के बाद बचाव का एक रक्षा कवच अवश्य बना है, लेकिन लोगों को अभी भी सावधानियां बरतते चलना होगा। हमारे बुजुर्गों व युवाओं को सुरक्षा कवच मिलने के बाद अब मासूम बच्चों को टीके लगते हैं तो यह काफी राहतकारी होगा।
अब देश में बच्चों के टीकाकरण की तैयारी चल रही है। कोवैक्सीन कोरोना टीके को बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिल गई है। हालांकि अभी डीसीजीआई के विशेषज्ञों ने विस्तृत विचार-विमर्श के बाद इसके उपयोग की सिफारिश की है। यदि चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों की अनुमति मिलने के बाद बच्चों के टीकाकरण का अभियान शुरू हो जाएगा। विशेषज्ञों की राय मिलने के बाद डीसीजीआई कुछ आवश्यक गाइड लाइन्स के साथ टीकाकरण की मंजूरी दे देगा। बच्चों के लिए तैयार टीके कोवैक्सीन को भारत बायोटेक व आईसीएमआर ने मिलकर बनाया है। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में व्यापक कोहराम मचाया था। संक्रमित लोगों के बचाव के सभी उपाय काफी कम पड़ गए थे। सरकारों को पता ही नहीं चला की दूसरी लहर इतनी घातक साबित हो सकती है। फिलहाल दूसरी लहर का असर काफी हद तक घट गया है। जन-जीवन सामान्य हो चला है। लेकिन अभी भी यह नहीं कहा जा सकता कि कोरोना की विदाई हो चुकी है, क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित चिकित्सा जगत के विशेषज्ञ तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा खतरा बच्चों पर मण्डरा सकता है। हालांकि देश में टीकाकरण का अभियान तेजी से चल रहा है और कोई नब्बे करोड़ लोगों को टीके लग चुके हैं। इनमें 18 से अधिक आयु से लेकर बुजुर्ग लोग शामिल हैं। तीसरी लहर बच्चों के लिए आफत बन सकती है तो विश्व भर में चिंता व्यक्त की गई। कई देशों ने सीमित स्तर पर बच्चों का टीकाकरण भी शुरू किया है। उसका प्रभाव देखा जा रहा है। भारत में इसकी तैयारियां चल रही हैं। दरअसल, शुरूआत के बाद से कोरोना वायरस के संक्रमण और असर का जो स्वरूप रहा है उसके मद्देनजर यह कहना मुश्किल है कि संभावित तीसरी लहर का क्या असर रहेगा। भारत में टीकाकरण के बाद बचाव का एक रक्षा कवच अवश्य बना है, लेकिन लोगों को अभी भी सावधानियां बरतते चलना होगा। हमारे बुजुर्गों व युवाओं को सुरक्षा कवच मिलने के बाद अब मासूम बच्चों को टीके लगते हैं तो यह काफी राहतकारी होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

देश में चुनावी नवाचार एवं मतदान प्रतिशत देश में चुनावी नवाचार एवं मतदान प्रतिशत
देश में लोकसभा 2024 के लिए 543 सीटों में से प्रथम चरण में लगभग 102 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न...
हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के पास 221 करोड़ रुपए की संपत्ति, ओवैसी से हैं मुकाबला
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के 14 वें ज्ञान दीक्षा महोत्सव में किरण बेदी ने छात्राओं को दी उपाधि
बढ़ते तापमान के साथ मच्छर सक्रिय, मलेरिया का खतरा बढ़ा, जनवरी से अब तक 116 मरीज मिले
धोनी, सचिन और विराट को गर्मी से बचाने का 1 माह का खर्चा एक से डेढ़ लाख रुपए
शासन सचिव ने फिर किया जलभवन का औचक निरीक्षण : 11 अनुपस्थित मिले, चार को नोटिस
आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी