पीएम मोदी ने की मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह से मुलाकात
दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती देने के उपायों पर विचार-विमर्श किया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बैठक के बाद कहा कि पीएम मोदी ने भारत की 'पड़ोस पहले' नीति में एक प्रमुख भागीदार मालदीव के राष्ट्रपति का तहे दिल से स्वागत किया। दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की व्यापक संभावनाओं के बीच प्रधानमंत्री और मालदीव के राष्ट्रपति की मुलाकात हुई।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में मुलाकात करके द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के उपायों पर विचार-विमर्श किया।सोलिह एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बैठक के बाद कहा कि पीएम मोदी ने भारत की 'पड़ोस पहले' नीति में एक प्रमुख भागीदार मालदीव के राष्ट्रपति का तहे दिल से स्वागत किया। दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की व्यापक संभावनाओं के बीच प्रधानमंत्री और मालदीव के राष्ट्रपति की मुलाकात हुई।
भारतीय प्रवक्ता ने कहा, ''यह कहने की जरूरत नहीं है कि मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का प्रमुख पड़ोसी देश है और भारत की 'पड़ोस पहले' नीति में एक विशेष स्थान रखता है।" उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच साझेदारी से सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है।
Comment List