जयपुर: धूमधाम से मनाया लहरिया उत्सव
कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की
कवयित्रियों ने श्रृंगार रस सहित विविध रसों की काव्य धारा से समां बांध दिया।
जयपुर। काव्य साधिका मंच की ओर से मालवीय नगर में लहरिया उत्सव मनाया गया। अध्यक्षा डॉ रानी तंवर ने बताया कि कवित्रियों ने लहरिया उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें वरिष्ठ कवित्रियों वीना चौहान, डॉ शारदा कृष्ण,विजय लक्ष्मी देथा के सानिध्य में प्रसिद्ध कवयित्री सपना सोनी और ममता जाट,चंचल चपल ,पवनेश्वरी,उमेश नाग जी,प्रीति शर्मा, दर्शना उत्सुक,रेखा शर्मा नीलम सपना,मंजू कपूर ,सलोनी क्षितिज और अन्य कवयित्रियों ने श्रृंगार रस सहित विविध रसों की काव्य धारा से समां बांध दिया। कविता ही नहीं कवित्रियों ने अद्भुत शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर आश्चर्य चकित कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन नीति आहूजा ने किया। इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईँ।
Related Posts
Post Comment
Latest News

रामचरण के प्रोडक्शन बैनर तले बन रही फिल्म द इंडिया हाउस में लीड रोल निखिल सिद्धार्थ निभायेंगे।
Comment List