अवैध-हथकड शराब के अवैध विक्रय, निर्माण व परिवहन की सूचना दे हेल्पलाइन (टोल फ्री) नम्बर 18001806436 पर,

अवैध-हथकड शराब के अवैध विक्रय, निर्माण व परिवहन की सूचना दे हेल्पलाइन (टोल फ्री) नम्बर 18001806436 पर,

अवैध-हथकड शराब के खिलाफ विशेष निरोधात्मक अभियान शुरू

जयपुर। जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री भंडारण एवं उत्पादन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में अवैध शराब नियन्त्रण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शंकर लाल सैनी सहित जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जिला कलेक्टर नेहरा ने कहा कि जिले में अनाधिकृत रूप से आने वाली मदिरा, अवैध मदिरा के उत्पादन, भण्डारण एवं परिवहन पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाना आवष्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में जिला प्रशासन, पुलिस व आवकारी प्रशासन इस अभियान के तहत हाइवे पर स्थित ढाबों, हाइवे सेे गुजरने वाले स्प्रिट टैंकर्स की समय-समय पर जांच की जायेगी। अवैध मदिरा की रोकथाम के लिए गांवों व अन्य स्थानों को चिन्हित कर गतिविधियों में लिप्त लोगों का सम्पूर्ण डाटा बेस भी तैयार किया जायेगा। मिथानोल व इस पर आधारित उत्पादों के निर्माताओं व विक्रेताओं को भी अनुज्ञापत्र के आधार पर सूचीबद्ध किया जायेगा। मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण व परिवहन से सम्बन्धित सूचनाओं पर त्वरित एवं गोपनीय कार्रवाई किए जाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग में हेल्पलाइन (टोल फ्री) नम्बर 18001806436 है, जो प्रति दिन 24 घंटो संचालित है।

Post Comment

Comment List