शॉटगन ट्रेप में टॉप पर आदित्य भारद्वाज

विवान कपूर तीसरे स्थान पर है

शॉटगन ट्रेप में टॉप पर आदित्य भारद्वाज

ट्रेप सीनियर महिला वर्ग में दर्शना राठौड़ 21 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रही। दर्शना ने जूनियर वर्ग में भी शीर्ष पर रहते बढ़त बना रखी है।

जयपुर। 20वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शॉटगन ट्रेप सीनियर वर्ग में आदित्य भारद्वाज 25 अंकों के साथ टॉप पर रहे, जबकि अधिराज सिंह और विवान कपूर दूसरे और तीसरे स्थान पर है। जूनियर वर्ग मेंं विवान कपूर 24 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि अब्बाद सईदी दूसरे, विनय प्रताप सिंह तीसरे और भानु प्रताप सिंह स्थान पर है। ट्रेप सीनियर महिला वर्ग में दर्शना राठौड़ 21 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रही। दर्शना ने जूनियर वर्ग में भी शीर्ष पर रहते बढ़त बना रखी है। सीनियर वर्ग में अनुष्का सिंह भाटी दूसरे, हर्षिता चन्द्रावत तीसरे तथा निधि चौथे स्थान पर है। 

वहीं जूनियर वर्ग में दर्शना के बाद हर्षिता चन्द्रावत दूसरे, कोमल सिंह तीसरे और मानवी सोनी चौथे स्थान पर है। स्कीट सीनियर पुरुष वर्ग में अन्नतजीत, आदित्य विक्रम सिंह और दिव्यराज सिंह और जूनियर वर्ग में सूर्यवीर सिंह, यदुराज सिंह और सोमेन्द्र सिंह शीर्ष तीन स्थानों पर रहे। स्कीट सीनियर और जूनियर महिला वर्ग में दर्शना राठौड़ 22 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News