
द्रविड़ ने आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के कोच पद के लिए किया आवेदन
वीवीएस लक्ष्मण ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के पद के लिए आवेदन किया है।
दुबई। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि द्रविड़ ने कोच पद के लिए आवेदन किया है जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के पद के लिए आवेदन किया है।
द्रविड़ इस समय बेंगलुरु स्थित एनसीए मुख्यालय में प्रमुख के पद पर तैनात हैं। इससे पहले आईपीएल 14 के फाइनल से इतर मीडिया ने खबरें दी थीं कि द्रविड़ टीम इंडिया के प्रमुख कोच पद के लिए आवेदन करने पर सहमत हो गए हैं। सूत्रों ने कहा कि विक्रम राठौड़ बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे। सूत्रों ने यह भी कहा कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने द्रविड़ को कोच पद संभालने के लिए मनाया था। मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल मौजूदा टी 20 विश्व कप के साथ समाप्त हो जाएगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List