स्पेशल बच्चो के साथ दिवाली

स्पेशल बच्चो के साथ दिवाली

ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की और से मुख बधिर स्पेशल बच्चो के साथ दिवाली मनाने का कार्यक्रम वैशाली नगर स्थित गौरव गार्डन में आयोजित

जयपुर। ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की और से मुख बधिर स्पेशल बच्चो के साथ दिवाली मनाने का कार्यक्रम वैशाली नगर स्थित गौरव गार्डन में आयोजित किया गया। सोसाइटी की मुख्य संरक्षक निर्मला सेवानी एवं संरक्षक डॉ पूजा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सभी बच्चो को गिफ्ट्स दिए और सभी अतिथियों को ग्रीन वर्ल्ड को बढ़ावा देने के लिए प्लांट से सम्मानित किया।सोसाइटी की अध्यक्ष कोमल चौहान ने बताया की 8 साल से लगातार संस्था सभी के साथ मिल कर बच्चो के लिए कार्यक्रम करते है।

 

कार्यक्रम में बच्चो को बहुत से गिफ्ट्स, दीपक, चॉक्लेट्स, बुक्स, कॉपी, एवं जरुरत की चीज़े दी गई। कार्यक्रम में बच्चो ने रेम्प पर वाक की साथ ही खूब सारी मस्ती की।कार्यक्रम में जे. ड्डी. माहेशवरी, नीतिका गोधा, ललिता कुच्छल, प्रियंका राठौर, लवीना केसवानी, मधुलिका शेखावत, रानू श्रीवास्तव, संजय सरदाना, पूनम खंगारोत, गीतांजलि चौहान, मीना राजपूत, मरुधर राठौर, रूचि, सुनीता, निकिता, शिखा, रुचिका शर्मा, शशि, अजय तंवर आदि अतिथिगण मौजूद रहे, मंच सञ्चालन एंकर वीर द्वारा किया गया, कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा केक कंट्री द्वारा बनाया गया केक बच्चो एवं अतिथियों ने काटा और दीपक जलाकर दिवाली मनाई, कार्यक्रम में जसराज ग्रुप के द्वारा लाइव बेंड की अद्बुध प्रस्तुति भी दी गयी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष कोमल चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post Comment

Comment List

Latest News

वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत
गहलोत ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री विदेश जाकर वहां के...
रेल कर्मचारियों के हित में रेलवे और एसबीआई के बीच करार
रामगंज के श्रीलाडली जी मंदिर में जन्मोत्सव की तैयारियां जोरो पर
हनुमानगढ-गोगामेडी मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन
वाणिज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त आठ लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार
खाद्य सुरक्षा में e-KYC नही कराई तो 1 नवम्बर से नहीं मिलेगा राशन: गोदारा
मोदी को मणिपुर में शांति स्थापना के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए: गहलोत