12.png)
JOB Alert अप्रेंटिस के 250 पदों पर भर्ती, 15 नवंबर तक करें आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 है। ये भर्ती महाराष्ट्र में तारापुर के लिए की जाएगी।
न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीआईएल ने विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के 250 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 है। ये भर्ती महाराष्ट्र में तारापुर के लिए की जाएगी। ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष है।
कुल पद - 250
स्टेनोग्राफर अंग्रेजी- 02
स्टेनोग्राफर हिंदी- 01
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट - 04
हाउस कीपर संस्था- 03
आईसी टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेंस-17
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल-02
ड्राफ्ट्समैन सिविल- 01
बढ़ई-14
प्लम्बर - 15
वायरमैन -11
डीजल मैकेनिक - 11
पेंटर-15
रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक-16
फिटर- 26
टर्नर- 10
मशीनिस्ट - 11
इलेक्ट्रीशियन -28
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -15
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक -13
वेल्डर-21
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक - 14
स्टाइपेंड
जिन्होंने आईटीआई का एक साल का कोर्स किया है -7700
जिन्होंने आईटीआई का दो साल का कोर्स किया है - 8855
योग्यता
संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास
आयु सीमा
14 से 24 वर्ष।
चयन
आईटीआई में प्राप्तांक के आधार पर।
Related Posts
12.png)
Post Comment
Latest News

Comment List