
बिग बॉस 16 का टीजर रिलीज, सलमान खान करेंगे होस्ट
टीजर की शुरुआत बिग बॉस के पिछले सीजन की झलकियों से होती है
बिग बॉस 16 में कहा गया कि इन 15 सालों में सबने खेला आपना गेम। लेकिन बारी है बिग बॉस के खेलने की।
मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस 16 का टीजर रिलीज हो गया है। एक बार फिर सलमान खान इस रियलिटी शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे। बिग बॉस 16 में कहा गया कि इन 15 सालों में सबने खेला आपना गेम। लेकिन बारी है बिग बॉस के खेलने की। बिग बॉस सीजन 16 के रोमांचक पहले टीजर का अनावरण किया। टीजर की शुरुआत बिग बॉस के पिछले सीजन की झलकियों से होती है।
टीजर की शुरुआत होती है एक भारी भरकम आवाज से, जो कहता है कि 15 सालों से बिग बॉस ने सभी का खेला देखा है, इस बार बिग बॉस अपना खेल दिखाएंगे। ग्रेविटी उड़ेगी हवा में और घोड़ा सीधी चाल चलेगा। परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल, क्योंकि इस बार बिग बॉस स्वयं खेलेंगे। इन डायलॉग्स के साथ सलमान खान नजर आ रहे है। बिग बॉस 16 में फैसल शेख, विवियन डीसेना और शिविन नारंग के साथ-साथ पूनम पांडे भी नजर आ सकती है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List