समूहों में बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट

मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे उतर गया

समूहों में बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 412.96 अंकों की गिरावट लेकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59934.01 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 126.35 अंक टूटकर 17977.40 अंक पर आ गया।

मुंबई। वैश्विक स्तर के सकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू स्तर पर आईटी, टेक, रियलटी, धातु, हेल्थकेयर, एनर्जी और तेल एवं गैस समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार गिरावट में रहा। इस दौरान सेंसेक्स 60 हजार अंक और निफ्टी 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे उतर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 412.96 अंकों की गिरावट लेकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59934.01 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 126.35 अंक टूटकर 17977.40 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की बिकवाली की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गयी, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.31 प्रतिशत बढ़कर 26307.20 अंक और स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत बढ़कर 29911.51अंक पर रहा। 

बीएसई में कुल 3620 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1798 गिरावट और 1698 बढ़त में रही, जबकि 124 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में शामिल समूहों में से आईटी 1.63 प्रतिशत, टेक 1.50 प्रतिशत, धातु 1.09 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.88 प्रतिशत, सीडी 0.76 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.06 प्रतिशत और एनर्जी 0.14 प्रतिशत की गिरावट में रहा, जबकि पावर 2.06 प्रतिशत, यूटिलिटीज 1.99 प्रतिशत, ऑटो 0.84 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.07 प्रतिशत की बढ़त में रहा।  



Post Comment

Comment List

Latest News