इंजीनियर के साथ हथियारों के दम पर लूट

4 बदमाशों को आदर्शनगर थाना पुलिस ने दबोचा

इंजीनियर के साथ हथियारों के दम पर लूट

पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उनसे हाईवे पर हुई लूट की अन्य वारदातें भी खुलने की उम्मीद है ।

अजमेर। परबतपुरा बाइपास क्षेत्र में एक निजी कंपनी के इंजीनियर के साथ हथियारों के दम पर लूट की वारदात करने वाले 4 बदमाशों को आदर्शनगर थाना पुलिस ने 24 घंटे में ही दबोच लिया। जिन्हें बापर्दा रखा गया है। उनसे पुलिस अधिकारी मामले में गहनता से पूछताछ करने में जुटे हुए हैं । आदर्श नगर थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में नाडी , केसरपुरा , मांगलियावास निवासी 21 वर्षीय सुरेश रावत उर्फ शेरा  पुत्र गुलाब सिंह रावत , थोड़ा का बाड़िया , केसरपुरा , मांगलियावास , अजमेर निवासी 21 वर्षीय लेखराज सिंह रावत  पुत्र मोहनसिंह रावत , ग्राम बड़लिया , आदर्शनगर निवासी 28 वर्षीय महावीर उर्फ महादेव रावत  पुत्र लाल सिंह रावत और मायापुर , मांगलियावास हाल झुतरिया का बाड़िया , ग्राम पालरा , अजमेर निवासी 30 वर्षीय छगन सिंह पुत्र शैतान सिंह रावत है। चारों आरोपियों से पुलिस मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उनसे हाईवे पर हुई लूट की अन्य वारदातें भी खुलने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि पीड़ित गुलाबगंज रायबरेली ( उप्र ) हाल किराएदार हेमराज का मकान , ग्राम घूघरा निवासी 23 वर्षीय पंकज कुमार  पुत्र रामप्रकाश है , जो एक निजी कंपनी के स्थानीय कार्यलय में इंजीनियर है। उसने आदर्श नगर थाने में 15 सितम्बर को रिपोर्ट दी थी कि वह 14 सितम्बर की रात को अपनी कंपनी के काम से फ्री होकर बाइक पर पीसांगन से घर लौट रहा था। रास्ते में परबतपुरा बाइपास से जब वह गुजर रहा था तो उस दौरान उसे दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसकी जेब से 16 हजार रुपए निकाल लिए। साथ ही कंपनी का टूल बैग व दस्तावेज और उसकी बाइक भी छीन कर ले गए। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर लूट के आरोप में धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच एएसआई भूरी सिंह कर रहे थे। 

एसपी चूनाराम जाट ने हाइवे पर कम्पनी इंजीनियर से लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए सीआई सुगन सिंह को तुरंत ही थाने की विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को दबोचने के निर्देश दिए थे। टीम ने तुरंत ही घटना स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में कैमरों को खंगालना शुरू किया। टीम के हेडकांस्टेबल धर्मेन्द्र और कांस्टेबल मुकेश उदय को आरोपियों के संबंध में सूचना मिल गई कि वे अपने शौक पूरा करने के लिए वारदात करते है। टीम ने एक-एक कर फिर चारों आरोपियों की पहचान कराई। उनकी पहचान होने पर चारों आरोपियों को दबोच लिया। जिनसे पुलिस ने लूट का कुछ माल बरामद कर लिया। जबकि कुछ अन्य माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प