3.png)
आतंकी फंडिंग के खिलाफ एनआईए की छापेमारी, पीएफआई के 100 से ज्यादा नेता गिरफ्तार
संदिग्ध आतंकी फंड़िंग लिंक के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर छापे
कई एजेंसियों ने अब तक दस राज्यों में छापेमारी की और पीएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। दिल्ली, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और बिहार में छापेमारी जारी है।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संदिग्ध आतंकी फंड़िंग लिंक के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर छापे मारे और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) 100 से ज्यादा नेताओं को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि कई एजेंसियों ने अब तक दस राज्यों में छापेमारी की और पीएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। दिल्ली, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और बिहार में छापेमारी जारी है। देश के कई हिस्सो में छापेमारी के विरोध में पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
दिल्ली के शाहीन बाग और लखनऊ के इंदिरा नगर से पीएफआई के संदिग्ध कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। एजेंसी ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बयान जारी कर कहा कि एनआईए ने पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज एक मामले में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर तलाशी ली। ये लोग आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कथित रूप से प्रशिक्षण शिविर लगा रहे थे।
Related Posts
3.png)
Post Comment
Latest News

Comment List