सीएनजी गैस से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलटा

गाय को बचाने के चक्कर में टैंकर हुआ अनियंत्रित

सीएनजी गैस से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलटा

बारां से एक सीएनजी गैस से भरा हुआ टैंकर कोटा डीसीएम रोड स्थित पेट्रोल पंप पर खाली होने जा रहा था। टैंकर में 450 किलो ग्राम सीएनजी भरी हुई थी। टैंकर गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ ।

कोटा।  बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सीएनजी गैस से भरा एक टैंकर गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई । टैंकर को सीएनजी के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर खाली करवाया और के्रन की मदद से सीधा करवाकर बाधित यातायात को बहाल करवाया । पुलिस निरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि बारां रोड पर एक नेत्र संस्थान के सामने सड़क पर टैंकर पलटने से हड़कंप मच गया। ड्राइवर व खलासी ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर नगर निगम की तीन दमकलें मौके पर पहुंची। टैंकर को सीधा करने के लिए क्रेन भी मंगवाई गई। इसके बाद गैस कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया और गैस को रिलीज किया , ताकि हवा में घुल जाए। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ । इसी प्रकार  हाइवे पर जाम होने के कारण  आर्मी का एक अन्य ट्रोला बोरखंडी के पास सड़क से नीचे उतर गया। जिससे वहां भी रास्ता जाम हो गया। ट्रोले को क्रेन की मदद से निकलवाया गया। इसके बाद यातायात को बहाल किया ।

500 मीटर दूरी पर था पेट्रोल पंप
 अग्निशमन अधिकारी  ने बताया कि  बारां से एक सीएनजी गैस से भरा हुआ टैंकर कोटा डीसीएम रोड  स्थित पेट्रोल पंप पर खाली होने जा रहा था।  टैंकर में 450 किलो ग्राम  सीएनजी  भरी हुई थी। घटना स्थल से पेट्रोल पंप की दूरी मात्र 500 मीटर ही थी । टैंकर वहां पहुंचता इससे पहले घटना हो गई। 

Tags: cng gas

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में