गड्ढ़े में गिरी गाय, सकुशल बाहर निकाला
खाली पड़े गहरे पानी के गड्ढे में गिरी
भूतेश्वर गौरक्षा कमांडो फोर्स डिडवाना को एक गौमाता की सुचना मिली की गौमाता मनोज पटेल के खाली पड़े गहरे पानी के गड्ढे में गिरी मिली। दलदल होने व उसकी गहराई लगभग 15 फिट थी।
लालसोट।भूतेश्वर गौरक्षा कमांडो फोर्स डिडवाना को एक गौमाता की सुचना मिली की गौमाता मनोज पटेल के खाली पड़े गहरे पानी के गड्ढे में गिर गई। जिसमें दलदल होने व उसकी गहराई लगभग 15 फिट थी। इस पर भूतेश्वर गौरक्षा कमांडो फोर्स डिडवाना के समस्त कार्यकर्ता व मौजुद ग्रामीणों ने गाय को गहरे गड्ऐ में गोलू जालवाला ने नीचे उतरकर रस्सों की सहायता से बाहर निकाल लिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता रमेश जालवाला,अक्षित जांगिड़, राकेश मेडिवाला, सागर तिवाड़ी, आकाश भगत,विजय प्रजापत,गौलू प्रजापत सहित मुरारी जालवाला, विनोद जालवाला,आदि समाजसेवी मौजुद रहें।
Tags: cow
Related Posts
Post Comment
Latest News

30 Nov 2023 16:50:32
मौसम की स्थिति को देखते हुए वैवाहिक कार्यक्रमों में बाधा पड़ रही है।
Comment List