इंडिया v/s न्यूजीलैंड : टी-20 मैच शाम 7: 00 बजे : जयपुर में आज क्रिकेट की दे दनादन
दोपहर 2: 30 बजे से दर्शकों का प्रवेश, नए कप्तान और नए कोच के साथ उतरेगा भारत
जयपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में नए कप्तान और नए कोच के साथ उतरेगी, वहीं न्यूजीलैंड के टी-20 कप्तान केन विलियम्सन भी सीमित ओवर की सीरीज में नहीं खेलेंगे और मेहमान टीम की कमान अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी के हाथों में होगी। दोनों टीमों के बीच जयपुर में यह पहला टी-20 मुकाबला है। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड जयपुर में 2010 में वनडे मैच में आमने-सामने हुईँ।
दीपक चाहर को मिलेगा मौका!
इस मैच में राजस्थान के दीपक चाहर को भी मौका मिल सकता है। दीपक अगर भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो नया इतिहास रचेंगे। दीपक चाहर राजस्थान के पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिसे अपनी धरती पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिलेगा।
Comment List