प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी खबर : कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए बूस्टर डोज लगाने का 'गहलोत सरकार' करेंगी 'मोदी सरकार' से आग्रह

प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी खबर : कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए बूस्टर डोज लगाने का 'गहलोत सरकार' करेंगी 'मोदी सरकार' से आग्रह

मुख्यमंत्री ने की कोरोना और डेंगू को लेकर समीक्षा बैठक

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आए, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लोगों को बूस्टर डोज देने का आग्रह करेगी। मुख्यमंत्री निवास पर कोविड-19 और डेंगू की समीक्षा बैठक के बाद गहलोत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में ही नहीं पूरे मुल्क में और देश में कोरोना के मरीज फिर से बढे हैं। इसे लेकर हमने एक्सपर्ट से बातचीत की हैं और विभाग के कामकाज की भी समीक्षा की है। बैठक में हमने तय किया है कि कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगे 6 महीने से अधिक समय हो गया है ऐसे में अब क्यों नहीं जब दुनिया के कई मुल्कों में बूस्टर डोज दी जा रही है वह प्रदेश राजस्थान और देश में क्यों नहीं दी जाए ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके। इसके लिए हमने बैठक में तय किया है कि हम जल्दी प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिख रहे हैं साथ ही गहलोत ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने के केसेज भी सामने आ रहे हैं, जो एक चिंता का विषय है। इसलिए सरकार संक्रमण फिर से नहीं बढे इसे लेकर सक्रिय है, और समय-समय पर जो भी उचित होंगे वह कदम उठाए जाएंगे। बैठक में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा वीसी के जरिए गुजरात से जुड़े।

Post Comment

Comment List