अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 60 फीसदी सिलेबस से पूछे जाएंगे सवाल : शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारियां, 13 से 24 दिसंबर तक होगी परीक्षा
छठवीं से आठवीं के पेपर स्कूल बनाएगा, नौवीं से बारहवीं बोर्ड पैटर्न पर होगी परीक्षा : सभी डीईओ को जारी किए निर्देश, पहली से पांचवीं तक सीसीई पैटर्न
जयपुर। प्रदेश के स्कूली बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 13 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच होंगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा और प्रश्न पत्र पैटर्न के संबंध में सभी डीईओ माध्यमिक व प्रारंभिक को दिशा निर्देश जारी किए हैं। कक्षा 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स की अर्द्धवार्षिक परीक्षा जिला समान परीक्षा योजना के तहत जिला स्तर पर होगी। जिला समान संयोजकों की ओर से प्रश्नपत्र तैयार होंगे। छठी से आठवीं क्लास की अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्कूल स्तर पर ही होगी। संबंधित स्कूल ही पेपर तैयार करेगा। कोविड-19 के चलते वर्तमान शिक्षा सत्र 2021-22 में भी पाठ्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और एससीईआरटी उदयपुर की ओर से 30 प्रतिशत कटौती की गई है। कटौती किए गए निर्धारित पाठ्यक्रम के 60 प्रतिशत सिलेबस से अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बहु वैकल्पिक, अति लघुत्तरात्मक, लघुत्तरात्मक, निबंधात्मक प्रश्न होंगे। परीक्षा से पूर्व स्टूडेंट्स को मॉडल प्रश्न पत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पहली से पांचवीं तक की परीक्षा सतत और व्यापक मूल्यांकन पैटर्न पर होगी। जबकि छठवीं से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स को प्रिंटेड पेपर दिए जाएंगे। इसके उत्तर उन्हें कॉपी में लिखने होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से जारी टाइम टेबल में कक्षा एक से 12 तक को तीन भागों में विभाजित किया गया है।
मार्किंग का फॉर्मेट तय
कक्षा एक से सात, नौ व ग्यारह की सत्र में चार परीक्षाएं होंगी। इसमें फर्स्ट व सेकेंड टेस्ट के दस-दस प्रतिशत और हॉफ ईयरली के 30 प्रतिशत मार्क्स जुडेÞंगे। वाार्षिक परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक जुड़कर फाइनल रिजल्ट तैयार होगा। कक्षा दस व बारह के तीन एग्जाम होंगे। इसमें फर्स्ट व सेकेंड टेस्ट के बीस-बीस प्रतिशत और हॉफ ईयरली एग्जाम के 60 प्रतिशत अंक लिए जाएंगे। इन्हीं मार्क्स के आधार पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को 20 नंबर के इंटरनल मार्क्स भेजे जाएंगे।
पहली से पांचवीं तक का मूल्यांकन होगा: पहली से पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की अर्द्धवार्षिक परीक्षा नहीं होगी। सीसीई के तहत इनका मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन पेन-पेपर टेस्ट के जरिए किया जाएगा। कोरोना के कारण इस सत्र में पढ़ाई कम होने के कारण स्टूडेंट्स पर हॉफ ईयरली एग्जाम का ज्यादा दबाव नहीं डाला जा रहा है। कक्षा छह से 12वीं स्कूल स्तर पर होगी परीक्षा: राज्य के सरकारी व प्राइवेट स्कूल अपने स्तर पर डेट तय करके इन कक्षाओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा लेंगे। स्कूल संचालक अपने स्तर पर इन कक्षाओं के लिए डेट तय कर सकेंगे। आमतौर पर ये परीक्षा समान परीक्षा योजना के तहत होती है। इस बार सीधे स्कूल स्तर पर होगी। किसी तरह का पेपर अलग से जारी नहीं होगा। नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल को समान परीक्षा योजना के तहत ही परीक्षा करानी होगी। इसके लिए हर जिले में बनी समान परीक्षा समिति 13-24 दिसम्बर के बीच की तारीख तय करेगी। पेपर भी समान परीक्षा के माध्यम से ही स्कूल तक पहुंचेंगे।
पेपर के सवाल, कक्षा पहली से 5वी : 100 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव
कक्षा 6ठीं-8वीं: 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्न, अति लघुत्तरात्मक, 30 प्रतिशत लघुत्तरात्मक, 20 प्रतिशत निबंधात्मक
कक्षा 9वीं - 12वीं: 40 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्न, अति लघुत्तरात्मक, 30 प्रतिशत लघुत्तरात्मक, 30 प्रतिशत निबंधात्मक
Comment List