उलटफेर से बचना चाहेगी मेसी की अर्जेन्टीना
15 वर्ष बाद एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया
अपना पांचवां और लगभग अंतिम विश्व कप खेल रहे अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी टीम को दूसरे उलटफेर से बचाकर अंतिम आठ में जगह बनाना चाहेंगे।
राउंड ऑफ 16 में ऑस्ट्रेलिया का सामना देर रात विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना से है। अपने पहले ही मैच में सऊदी अरब से 1-2 से हारने वाली अर्जेंटीना की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में अहमद बिन अली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। डेनमार्क को हराकर नॉकआउट में पहुंची ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं। वह अर्जेंटीना को हराकर दूसरा उलटफेर कर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना चाहेगी।
वहीं अर्जेंटीना की टीम ने पहली हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए ग्रुप में शीर्ष पर रहकर अंतिम 16 में जगह बनाई है। अपना पांचवां और लगभग अंतिम विश्व कप खेल रहे अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी टीम को दूसरे उलटफेर से बचाकर अंतिम आठ में जगह बनाना चाहेंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List