3.png)
पुलिस की मौजूदगी में गोविन्ददेवजी मंदिर के बाहर से 35 दुकानों और थड़ियों को हटाया, छह दुकानें सील की
नगर निगम हेरिटेज ने की हाईकोर्ट के 2014 के आदेश की पालना
जयपुर। नगर निगम हेरिटेज के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को कार्रवाई करते हुए गोविंददेवजी मंदिर के बाहर अस्थाई रूप से बनी 35 दुकानों और थड़ियों को हटाया। इस दौरान छह दुकानों को सील भी किया। दस्तावेजों की जांच के बाद इन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का हल्का विरोध हुआ, लेकिन बाद में समझाइश से कार्रवाई हुई। उपायुक्त सतर्कता इस्लाम खान ने बताया कि हाईकोर्ट के 2014 के आदेश की पालना में यह कार्रवाई की गई है। निगम ने सर्वे में यहां 35 दुकानों को चिन्हित किया था। रास्ते में काबिज 35 दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए गौरांग प्रभु मंदिर के बाहर बनाए कियोस्क लॉटरी से आवंटित किए गए है, लेकिन इन्होंने अभी तक दुकानें शिफ्ट नहीं की थी। इसके बाद निगम ने दुकानदारों को पुन: लॉटरी में शामिल होने के लिए फिर से बुलाया, लेकिन वे नहीं आए। रविवार को निगम दस्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और दुकानों से सामान जब्त करने लगा। बाद में दुकानदारों ने दुकानों से सामान बाहर निकाला। इसके बाद दुकानों के स्ट्रक्चर को जेसीबी से हटाया गया। वहीं छह दुकानों को सील भी किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी यहां निर्माण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।
Related Posts
3.png)
Post Comment
Latest News

Comment List