जी-क्लब पर दो मिनट में 3 बदमाशों ने किए 16 राउंड फायर

बदमाशों ने लॉरेंस विश्नोई गैंग का बताकर सोशल मीडिया पर वीडियो किए अपलोड, पुलिस बदमाशों को पकड़ने का कर रही प्रयास

जी-क्लब पर दो मिनट में 3 बदमाशों ने किए 16 राउंड फायर

सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम ने जांच की तो टीम ने क्लब के बाहर ग्राउंड से 16 गोलियों के खाली खोल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। एक गोली गेट के पास लगे लकड़ी के काउंटर और एक गोली दूसरे काउंटर पर रखे कम्प्यूटर के मॉनिटर में लगी थी।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में शनिवार आधी रात बाइक पर आए तीन बदमाशों ने टोंक रोड स्थित जी-क्लब पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने मात्र दो मिनट में 16 राउंड फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से होटल के गेट पर लगे शीशे टूटकर जमीन पर आ गिरे। अचानक हुई फायरिंग से होटल व क्लब में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग के दौरान गनीमत रही कि गोली किसी व्यक्ति को नहीं लगी। सूचना पर पहुंची जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। देर रात तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा था। फायरिंग के समय बदमाशों ने एक कागज का टुकड़ा फेंका था, जिसमें लिखा कि ये सिर्फ  समाचार था, नहीं दिए तो जान से मारेंगे। रितिक बॉक्सर, अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई गैंग)। 

सोशल मीडिया से दी जानकारी
फायरिंग के बाद रितिक बॉक्सर के नाम से सोशल मीडिया पर बने अकाउंट से इस वारदात की जानकारी देते हुए जिम्मेदारी ली गई है। इसमें लिखा गया कि ‘राम-राम जयपुर। ये जी-क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है मैंने रितिक बॉक्सर, अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने करवाई है। याद रहे सबका नंबर आएगा।’ गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर माह में हनुमानगढ़ में एक व्यापारी के आॅफिस पर हुई फायरिंग के मामले में भी वारदात की जिम्मेदारी इस सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ली गई थी।

16 गोलियों के खोल, एक जिंदा कारतूस मिला
सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम ने जांच की तो टीम ने क्लब के बाहर ग्राउंड से 16 गोलियों के खाली खोल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। एक गोली गेट के पास लगे लकड़ी के काउंटर और एक गोली दूसरे काउंटर पर रखे कम्प्यूटर के मॉनिटर में लगी थी। इसके अलावा ज्यादा गोलियां शीशे व दीवार में लगी हुई पाई गर्इं। एडिशनल डीसीपी (पूर्व) अवनीश शर्मा का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर कुछ बदमाशों के खिलाफ  नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके अलावा फायरिंग करने के मामले में बदमाशों की पहचान के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। 

Tags: crime

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प