
ओडिशा में एसटीएफ ने नकली नोट रखने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
आपत्तिजनक वस्तुओं को बरामद किया गया
नकली जब्त किए गए नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड, मुद्रा नगर, सालाबोनी, पचिमा मिदनापुर, पश्चिम बंगाल जांच के लिए भेजा जाएगा।
भुवनेश्वर। ओडिशा में अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने भारतीय नकली नोट रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एक एजेंट ने कालाहांडी के केगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले टिटलागढ़ बस स्टैंड के समीप लिंगराज बेहरा को गिरफ्तार किया। उसके पास से 31 लाख रुपये से ज्यादा के भारतीय जाली नोट और अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं को बरामद किया गया।
नकली जब्त किए गए नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड, मुद्रा नगर, सालाबोनी, पचिमा मिदनापुर, पश्चिम बंगाल जांच के लिए भेजा जाएगा। आरोपी लिंगराज को टिटिलागढ़ की एसडीजेएम की अदालत में पेश किया गया।
Tags: arrested
Related Posts
Post Comment
Latest News

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह हथियार से हमले की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों को हाई स्कूल भेजा गया।...
Comment List